कोच्चि : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सप्ताह शुरू हो रही यूरोपीय यात्रा के दौरान 30 अक्टूबर को कैथोलिक ईसाई धर्म के सर्वोच्च नेता पोप फ्रांसिस से मुलाकात करेंगे. यह जानकारी केरल के कैथोलिक बिशप निकाय ने बुधवार को दी.
केरल कैथोलिक बिशप परिषद (केसीबीसी) के अध्यक्ष कार्डिनल जॉर्ज एलेचेरी ने यहां जारी बयान में बताया कि उन्हें आधिकारिक सूत्रों से जानकारी मिली है कि परम पावन पोप फ्रांसिस और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात शनिवार (30 अक्टूबर) को होगी.
कार्डिनल ने इसे ऐतिहासिक मुलाकात करार देते हुए कहा, 'इससे हमारे देश, वेटिकन और कैथोलिक चर्च के बीच रिश्तों को और ऊर्जा और गर्माहट मिलेगी.'