दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प्रधानमंत्री मोदी 30 अक्टूबर को पोप फ्रांसिस से मिलेंगे : चर्च - पोप फ्रांसिस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सप्ताह शुरू हो रही यूरोपीय यात्रा के दौरान 30 अक्टूबर को कैथोलिक ईसाई धर्म के सर्वोच्च नेता पोप फ्रांसिस से मुलाकात करेंगे.

प्रधानमंत्री मोदी 30 अक्टूबर को पोप फ्रांसिस से मिलेंगे
प्रधानमंत्री मोदी 30 अक्टूबर को पोप फ्रांसिस से मिलेंगे

By

Published : Oct 29, 2021, 8:49 PM IST

कोच्चि : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सप्ताह शुरू हो रही यूरोपीय यात्रा के दौरान 30 अक्टूबर को कैथोलिक ईसाई धर्म के सर्वोच्च नेता पोप फ्रांसिस से मुलाकात करेंगे. यह जानकारी केरल के कैथोलिक बिशप निकाय ने बुधवार को दी.

केरल कैथोलिक बिशप परिषद (केसीबीसी) के अध्यक्ष कार्डिनल जॉर्ज एलेचेरी ने यहां जारी बयान में बताया कि उन्हें आधिकारिक सूत्रों से जानकारी मिली है कि परम पावन पोप फ्रांसिस और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात शनिवार (30 अक्टूबर) को होगी.

कार्डिनल ने इसे ऐतिहासिक मुलाकात करार देते हुए कहा, 'इससे हमारे देश, वेटिकन और कैथोलिक चर्च के बीच रिश्तों को और ऊर्जा और गर्माहट मिलेगी.'

उन्होंने प्रधानमंत्री को रोम और इटली के उनके कार्यक्रमों में सफलता की कामना की.

पढ़ें - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोम में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की

विदेश मंत्रालय के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी क्रमश: 16वें जी-20 शिखर सम्मेलन और सीओपी-26 विश्व नेता सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए 29 अक्टूबर से दो नंवबर के बीच रोम और ग्लासगो की यात्रा पर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details