दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी आज मुख्यमंत्रियों संग करेंगे बैठक, कोरोना वैक्सीन पर होगी चर्चा - corona vaccine distribution states

पीएम नरेंद्र मोदी आज देश के सभी मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर चर्चा करेंगे. इस दौरान राज्य में कोरोना संक्रमण की स्थिति की भी समीक्षा होगी. बैठक में राज्यों के सुझाव के आधार पर टीकाकरण की रणनीति बनेगी.

पीएम मोदी
पीएम मोदी

By

Published : Jan 11, 2021, 6:26 AM IST

नई दिल्ली :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (सोमवार) कोरोना प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक करेंगे. इस बैठक में पीएम मोदी मुख्यमंत्रियों से कोरोना वैक्सीनेशन जैसे कई अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे. इस दौरान राज्य में कोरोना संक्रमण की स्थिति की भी समीक्षा होगी.

इस अहम मीटिंग में सभी राज्यों के मुख्यमंत्री कोरोना वैक्सीनेशन के लिए अपनी तैयारियों की रिपोर्ट लेकर बैठेंगे. प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में वर्चुअल माध्यम से यह बैठक शाम चार बजे से शुरू होगी. भारत में दो मेड इन इंडिया वैक्सीन बन चुकी है.

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की वैक्सीन कोविशील्ड और भारत बायोटेक के कोवैक्सीन को मंजूरी मिल चुकी है, जिसके बाद देश में 16 जनवरी से कोरोना टीकाकरण अभियान चलना है. सभी राज्य इस बड़े टीकाकरण अभियान की तैयारियों में जुटे हैं.

पढ़ें :आंध्र प्रदेश में जिलों और राजस्व प्रभागों को स्थापित करने का प्रस्ताव

जिस तरह से कोरोना काल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इलाज की व्यवस्थाओं को लेकर लगातार मुख्यमंत्रियों से चर्चा के जरिए सुझाव लेते थे, अब उसी तरह टीकाकरण अभियान के दौरान सभी राज्यों से सुझाव लेने की पहल हुई है.

बैठक में राज्यों के सुझाव के आधार पर टीकाकरण की रणनीति बनेगी. इस दौरान प्रधानमंत्री और स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से केंद्र सरकार की तैयारियों को लेकर राज्य के मुख्यमंत्रियों को भी अवगत कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details