दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यूपी में पीएम आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना की शुरुआत करेंगे प्रधानमंत्री मोदी - केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश का एकदिवसीय दौरा करेंगे. इस दौरान नौ मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन करने के साथ ही वह प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना की शुरुआत करेंगे.

उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश

By

Published : Oct 24, 2021, 4:09 PM IST

Updated : Oct 25, 2021, 5:25 AM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज उत्तर प्रदेश का एकदिवसीय दौरा करेंगे. इस दौरान नौ मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन करने के साथ ही वह प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना की शुरुआत करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) से मिली जानकारी के मुताबिक मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लिए 5200 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे. इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया भी उपस्थित रहेंगे.

PMO ने कहा कि पीएम आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना देशभर में स्वास्थ्य ढांचा मजबूत करने वाला एक देशव्यापी व सबसे बड़ी योजना है. यह राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अतिरिक्त होगा. उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना का उद्देश्य शहरी व ग्रामीण इलाकों में प्राथमिक व गंभीर स्वास्थ्य हालातों के लिए सुविधाओं में मौजूदा खाई को पाटने का है.

पढ़ें :यूपी को बड़ा तोहफा, पीएम करेंगे 9 मेडिकल कॉलेजों का लोकार्पण

इस योजना के तहत 10 राज्यों में 17,788 ग्रामीण और शहरी स्वास्थ्य और उपचार केंद्रों को सहयोग किया जाएगा. साथ ही सभी राज्यों में 11,024 शहरी स्वास्थ्य व उपचार केंद्रों की स्थापना की जाएगी.

PMO ने कहा कि पांच लाख से अधिक की आबादी वाले देश के सभी जिलों में क्रिटिकल केयर केंद्रों की स्थापना की जाएगी.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Oct 25, 2021, 5:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details