दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

PM-SKILL DEVELOPMENT CENTERS : पीएम मोदी कल महाराष्ट्र में 511 कौशल विकास केंद्र करेंगे लॉन्च - ग्रामीण कौशल विकास केंद्र

इस योजना के तहत देश के बेरोजगार युवाओ को कंस्ट्रक्शन, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं हार्डवेयर, फूड प्रोसेसिंग,फर्नीचर और फिटिंग, हैंडीक्रॉफ्ट, जेम्स एवं ज्वेलरी और लेदर टेक्नोलॉजी जैसे करीब 40 तकनीकी क्षेत्र के ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी. PM-SKILL DEVELOPMENT CENTRES, PM Modi to launch 511 rural skill development centers, Prime Minister Shri Narendra Modi

PM-SKILL DEVELOPMENT CENTERS
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फाइल फोटो. (तस्वीर : PIB)

By PTI

Published : Oct 18, 2023, 1:49 PM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से महाराष्ट्र में 511 ग्रामीण कौशल विकास केंद्रों को लॉन्च करेंगे. इन विकास केंद्रों का नाम दिवंगत भाजपा नेता प्रमोद महाजन के नाम रखा गया है. पीएमओ ने एक बयान में कहा कि ये केंद्र महाराष्ट्र के 34 ग्रामीण जिलों में स्थापित किए जा रहे हैं. वे ग्रामीण युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए काम करेंगे. इन केंद्रों में विभिन्न क्षेत्रों में कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे.

बयान में कहा गया है कि प्रत्येक केंद्र कम से कम दो व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में लगभग 100 युवाओं को प्रशिक्षित करेगा. प्रशिक्षण ने राष्ट्रीय कौशल विकास परिषद के तहत एम्पेनेल्ड उद्योग भागीदारों और एजेंसियों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है. वे इस क्षेत्र को अधिक सक्षम और कुशल जनशक्ति विकसित करने की दिशा में महत्वपूर्ण प्रगति करने में मदद करेंगे. महाजन भाजपा के एक प्रमुख राष्ट्रीय नेता थे और 56 वर्ष की आयु में उनकी हत्या कर दी गई थी.

ये भी पढ़ें

बता दें कि, देश में बेरोजगारी को कम करने के लिए केंद्र सरकार विभिन्न प्रकार की योजानओं का संचालन कर रही है. इसी क्रम में सरकार विभिन्न राज्यों में कौशल विकास केंद्रों की स्थापना कर रही है. जिसमें युवाओं को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है. इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkvyofficial.org है. योजना का लाभ लेने के लिए इस बेवसाइट पर जाकर आवेदन करना होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details