दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प्रधानमंत्री मोदी जन औषधि केंद्र के मालिकों व लाभार्थियों से सोमवार को संवाद करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) जन औषधि केंद्र (Jan Aushadhi Kendra) के मालिकों के साथ ही ‘जेनरिक’ दवाइयां (Generic Medicine) उपलब्ध कराने की योजना के लाभार्थियों से सोमवार को वीडियो कांफ्रेंस के जरिये संवाद करेंगे.

PM Narendra Modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

By

Published : Mar 6, 2022, 10:07 PM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) जन औषधि केंद्र (Jan Aushadhi Kendra) के मालिकों के साथ ही ‘जेनरिक’ दवाइयां (Generic Medicine) उपलब्ध कराने की योजना के लाभार्थियों से सोमवार को वीडियो कांफ्रेंस के जरिये संवाद करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने यह जानकारी दी. पीएमओ ने एक बयान में कहा कि जन औषधि दिवस के अवसर पर यह संवाद प्रधानमंत्री मोदी के एक भाषण के बाद किया जाएगा. कार्यक्रम का विषय ‘जन औषधि-जन उपयोगी’ है.

पढ़ें : जन औषधि परियोजना के तहत मरीजों तक दवाएं पहुंचा रहे फार्मासिस्ट

बयान के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी जन औषधि केंद्र के मालिकों और योजना के लाभार्थियों से सात मार्च को दोपहर साढ़े 12 बजे वीडियो कांफ्रेंस के जरिये संवाद करेंगे. उल्लेखनीय है कि ‘जेनरिक’ दवाइयों के उपयोग और जन औषधि परियोजना के फायदों के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए एक मार्च से देशभर में जन औषधि सप्ताह मनाया जा रहा है. बयान के मुताबिक, देश में अभी 8,600 से अधिक जन औषधि स्टोर हैं. इसका उद्देश्य लोगों को वहनीय मूल्य पर दवाइयां उपलब्ध कराना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details