अहमदाबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर सूरत पहुंचे. इस दो दिवसीय दौरे के दौरान पीएम मोदी 29 हजार करोड़ रुपये की लागत की विभिन्न ढांचागत व विकास संबंधी परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और आधारशिला रखेंगे. बता दें, पीएम मोदी ने सूरत में एक रोड शो भी किया. इस मौके पर गुजरात की जनता सड़क पर उमड़ पड़ी है. सूरत में पीएम मोदी के रोड शो में तमाम सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए.
सूरत में रोड शो के बाद पीएम मोदी एक जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. इससे पहले गुजरात सरकार द्वारा बुधवार को जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि परियोजनाओं में भावनगर में दुनिया के पहले सीएनजी (संपीड़ित प्राकृतिक गैस) टर्मिनल, अहमदाबाद में मेट्रो चरण -1 और सूरत में डायमंड रिसर्च एंड मर्केंटाइल (ड्रीम) सिटी के पहले चरण की शुरुआत शामिल है.
विज्ञप्ति के अनुसार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री 'गांधीनगर-मुंबई सेंट्रल वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन' को हरी झंडी दिखाएंगे और 36वें राष्ट्रीय खेलों का भी उद्घाटन करेंगे. जो पहली बार गुजरात में आयोजित किए जा रहे हैं. मोदी के गृह राज्य गुजरात में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं. लगभग तीन दशकों से गुजरात पर शासन कर रही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सत्ता बरकरार रखने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है.
विज्ञप्ति में कहा गया है कि मोदी गुरुवार को (29 सितंबर) को सूरत शहर के लिंबायत क्षेत्र में एक सभा को संबोधित करने के बाद अपनी यात्रा शुरू करेंगे. इस दौरान वह 3,400 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे. प्रधानमंत्री सूरत के बाद भावनगर पहुंचकर लगभग 6,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे, जिसमें दुनिया के पहले सीएनजी टर्मिनल और एक 'ब्राउनफील्ड बंदरगाह' की आधारशिला रखना शामिल है.