दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी बेंगलुरु एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 और केम्पेगौड़ा की प्रतिमा का करेंगे उद्घाटन - Minister of Biotechnology

बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 2 का निर्माण लगभग 5,000 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है. इसके अलावा केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के परिसर में बेंगलुरु के संस्थापक केम्पेगौड़ा की प्रतिमा लगाई गई है. प्रतिमा पूरी तरह से कांसे से बनी है और 108 फीट ऊंची है.

केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा

By

Published : Nov 9, 2022, 10:46 AM IST

Updated : Nov 9, 2022, 4:47 PM IST

बेंगलुरु : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार (11 नवंबर) को बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 2 का उद्घाटन करेंगे, जिसका निर्माण लगभग 5,000 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है. अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि टर्मिनल 2 के उद्घाटन के साथ ही हवाई अड्डे पर चेक-इन और आव्रजन के लिए काउंटरों की संख्या के साथ ही यात्रियों को संभालने की क्षमता दोगुनी हो जाएगी, जिससे लोगों को काफी सुविधा होगी.

हवाई अड्डा वर्तमान समय में सलाना 2.5 करोड़ यात्रियों को संभालने की क्षमता है जो अब बढ़कर सालाना लगभग पांच-छह करोड़ यात्री हो जाएगी. अधिकारियों ने कहा कि टर्मिनल 2 को गार्डन सिटी बेंगलुरु के लिए एक सम्मान के रूप में डिजाइन किया गया है. उन्होंने कहा कि यात्री 10,000 वर्ग मीटर से अधिक हरित दीवारों, लटकते बगीचों और बाहरी उद्यानों से होकर गुजरेंगे. उन्होंने कहा कि इन उद्यानों को स्वदेशी तकनीक का उपयोग करके भारत में बनाया गया है.

बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के परिसर में बेंगलुरु के संस्थापक केम्पेगौड़ा की प्रतिमा लगाई गई है. प्रतिमा पूरी तरह से कांसे से बनी है और 108 फीट ऊंची है. कर्नाटक के उच्च शिक्षा और सूचना प्रौद्योगिकी और जैव प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. सीएन अश्वथ नारायण ने भी बेंगलुरु में मीडिया को बताया कि पीएम मोदी 11 नवंबर को केम्पेगौड़ा की प्रतिमा और बेंगलुरु हवाई अड्डे के टर्मिनल 2 का उद्घाटन करेंगे. (इनपुट- भाषा)

Last Updated : Nov 9, 2022, 4:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details