नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 अप्रैल को बेंगलुरु में देश के पहले सेमीकॉन इंडिया 2022 सम्मेलन (Semicon India 2022 Conference) का उद्घाटन करेंगे. इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने सोमवार को इसकी घोषणा की.
इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अनुसार पीएम मोदी के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने के लिए 3 दिवसीय सेमीकॉन इंडिया 2022 सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिससे भारत को इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण, अर्धचालक डिजाइन, विनिर्माण और नवाचार में अग्रणी बनाया जा सके.
इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी और कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने ऐलान किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 29 अप्रैल, 2022 को सुबह 11 बजे बेंगलुरु में पहली सेमीकॉन इंडिया 2022 कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन करेंगे. तीन दिवसीय सम्मेलन सेमीकॉन इंडिया-2022 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भारत को इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण, सेमीकंडक्टर डिजाइन, विनिर्माण एवं नवाचार में अग्रणी बनाने के विजन को आगे बढ़ाने के लिए आयोजित किया जा रहा है.