रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिरसा मुंडा संग्रहालय और बिरसा स्मृति पार्क का उद्घाटन (Birsa Munda Museum inauguration) करेंगे. पीएम भोपाल से इसका ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रांची में उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे.
बता दें कि देशभर में 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती जनजातीय गौरव दिवस (Tribal pride day) के रूप में मनाई जा रही है. इसको लेकर बीते दिन जनजातीय मामलों के मंत्रालय के प्रस्ताव को केंद्रीय कैबिनेट ने मंजूरी दी थी.
इसको लेकर 15 नवंबर को भोपाल में एक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसमें शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को भोपाल पहुंचेंगे. यहीं से पीएम मोदी रांची के बिरसा मुंडा संग्रहालय और स्मृति पार्क का ऑनलाइन लोकार्पण करेंगे.
142 करोड़ रुपये की परियोजना
झारखंड अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड में मीडिया विंग देख रहे आशुतोष सिंह ने बताया कि यह न सिर्फ झारखंड बल्कि उत्तर पूर्वी भारत के लिए धरोहर होगा, जहां न सिर्फ भगवान बिरसा मुंडा के संघर्ष की गाथा नई पीढ़ी के लिए पेश की जाएगी, बल्कि आजादी की लड़ाई में जनजातीय योगदान को जान पाएंगे.