बेंगलुरु:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 फरवरी को एशिया के सबसे बड़े 14वें एयरो इंडिया 2023 शो का उद्घाटन करेंगे. द्विवार्षिक एयर शो साल 1966 से लगातार बेंगलुरु के येलहंका में आयोजित किया जा रहा है. यह एयरो इंडिया शो 13 फरवरी से 17 फरवरी तक पांच दिनों तक चलेगा. 'एयरो इंडिया' की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार 109 विदेशियों समेत 807 प्रदर्शकों ने येलहंका में वायुसेना स्टेशन पर आयोजित होने वाले 'एयरो इंडिया शो' में भाग लेने की पुष्टि की है.
13 फरवरी को रक्षा मंत्रालय एक सीईओ राउंड टेबल भी आयोजित कर रहा है, जिसकी अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे. एक अधिकारी ने बताया कि 'स्काई इज नॉट द लिमिट: ऑपर्च्युनिटीज बियॉन्ड बाउंड्रीज' थीम के साथ मंच से उद्योग भागीदारों और सरकार के बीच अधिक मजबूत बातचीत की नींव रखने की उम्मीद है.
लड़ाकू विमान और हेलीकॉप्टर करेंगे प्रदर्शन:शो के दौरान कई लड़ाकू विमान और हेलीकॉप्टर प्रदर्शन करेंगे, जिसमें मुख्य रूप से C-130J, F-21 फाइटर प्लेन, ट्रांसपोर्ट प्लेन, मल्टी मिशन हेलिकॉप्टर, जेवलीन वेपन सिस्टम, S-92 मल्टी रोल हेलिकॉप्टर और तेजस मार्क 1A (LCA-Tejas) समेत कई एयरक्राफ्ट्स शामिल होंगे.