दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Aero India 2023: पीएम मोदी बेंगलुरु में 13 फरवरी को करेंगे एयरो इंडिया 2023 शो का उद्घाटन

बेंगलुरु में 13 फरवरी से शुरू होने जा रहे 'एयरो इंडिया शो' के दौरान लोगों को हवाई प्रदर्शन और करतब देखने को मिलेंगे. इस एयर शो का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे.

Bengaluru
Bengaluru

By

Published : Feb 11, 2023, 10:54 AM IST

Updated : Feb 11, 2023, 11:55 AM IST

बेंगलुरु:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 फरवरी को एशिया के सबसे बड़े 14वें एयरो इंडिया 2023 शो का उद्घाटन करेंगे. द्विवार्षिक एयर शो साल 1966 से लगातार बेंगलुरु के येलहंका में आयोजित किया जा रहा है. यह एयरो इंडिया शो 13 फरवरी से 17 फरवरी तक पांच दिनों तक चलेगा. 'एयरो इंडिया' की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार 109 विदेशियों समेत 807 प्रदर्शकों ने येलहंका में वायुसेना स्टेशन पर आयोजित होने वाले 'एयरो इंडिया शो' में भाग लेने की पुष्टि की है.

13 फरवरी को रक्षा मंत्रालय एक सीईओ राउंड टेबल भी आयोजित कर रहा है, जिसकी अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे. एक अधिकारी ने बताया कि 'स्काई इज नॉट द लिमिट: ऑपर्च्युनिटीज बियॉन्ड बाउंड्रीज' थीम के साथ मंच से उद्योग भागीदारों और सरकार के बीच अधिक मजबूत बातचीत की नींव रखने की उम्मीद है.

लड़ाकू विमान और हेलीकॉप्टर करेंगे प्रदर्शन:शो के दौरान कई लड़ाकू विमान और हेलीकॉप्टर प्रदर्शन करेंगे, जिसमें मुख्य रूप से C-130J, F-21 फाइटर प्लेन, ट्रांसपोर्ट प्लेन, मल्टी मिशन हेलिकॉप्टर, जेवलीन वेपन सिस्टम, S-92 मल्टी रोल हेलिकॉप्टर और तेजस मार्क 1A (LCA-Tejas) समेत कई एयरक्राफ्ट्स शामिल होंगे.

एयर शो की शुरुआत से पहले केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर काफी भीड़भाड़ थी लेकिन एयरो शो के लिए पूर्वाभ्यास शुरू होते ही लंबी-लंबी कतारें लग गईं हैं. लोगों ने एयरपोर्ट पर लंबी कतार की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. एयरो इंडिया के कारण, केआईए में उड़ान संचालन के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है.

ये भी पढ़ें-Passing Out Parade Of IPS Batch : आईपीएस बैच की पासिंग आउट परेड में शामिल हुए अमित शाह

एक यात्री प्रतीक श्रीवास्तव ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि 'गुरुवार सुबह बेंगलुरु एयरपोर्ट पर हंगामा देखिए. इतने लोगों की फ्लाइट छूट जाएगी. हवाई अड्डे के अधिकारियों को वास्तव में यहां कुछ करने की जरूरत है. ऐसे में अधिकारियों के पास कोई योजनाएं?'

बीआईएएल के सीईओ और एमडी हरि मारार ने कहा है कि उन्होंने यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए क्षमता से अधिक उड़ानों को समायोजित (adjusted) करने का फैसला लिया है, जिससे कनेक्टिविटी प्रभावित न हो. उन्होंने कहा कि एयरो इंडिया 2023 राष्ट्र के हित लिए महत्वपूर्ण है. ऐसे में 17 फरवरी तक एयर स्पेस बंद होने के कारण उड़ानों को rescheduled किया गया है.

Last Updated : Feb 11, 2023, 11:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details