दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Aadi Mahotsav Inauguration: पीएम मोदी गुरुवार को 'आदि महोत्सव' का उद्घाटन करेंगे - Tribal Festival

11 दिन चलने वाले जनजातीय आदि महोत्सव में करीब 200 से अधिक स्टॉल लगेंगे, जिसमें 1000 से अधिक आदिवासी कारीगर भाग लेंगे.

Etv Bharat PM Modi to inaugurate Aadi Mahotsav
Etv Bharat पीएम मोदी गुरुवार को 'आदि महोत्सव' का उद्घाटन करेंगे

By

Published : Feb 15, 2023, 10:10 AM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बृहस्पतिवार को दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में राष्ट्रीय जनजातीय महोत्सव 'आदि महोत्सव' का उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने बुधवार को एक बयान में यह जानकारी दी. पीएमओ ने कहा,'राष्ट्रीय मंच पर जनजातीय संस्कृति को प्रदर्शित करने के प्रयास के तहत प्रधानमंत्री मोदी 16 फरवरी को सुबह 10:30 बजे दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में मेगा राष्ट्रीय जनजातीय महोत्सव 'आदि महोत्सव' का उद्घाटन करेंगे.'

पीएमओ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देश की जनजातीय आबादी के कल्याण के लिए कदम उठाने में सबसे आगे रहे हैं और वह देश के विकास में उनके योगदान का उचित सम्मान भी करते हैं. आदिवासी संस्कृति, शिल्प, व्यंजन, वाणिज्य और पारंपरिक कला की भावना का जश्न मनाने वाला आदि महोत्सव, जनजातीय मामलों के मंत्रालय के तहत जनजातीय सहकारी विपणन विकास संघ लिमिटेड (ट्राइफेड) की एक वार्षिक पहल है.

इस साल इसका आयोजन 16 से 27 फरवरी तक दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में किया जा रहा है. पीएमओ के मुताबिक कार्यक्रम स्थल पर 200 से अधिक स्टालों में देश भर की जनजातियों की समृद्ध और विविध विरासत को प्रदर्शित किया जाएगा. महोत्सव में लगभग 1000 आदिवासी कारीगर भाग लेंगे.

पीएमओ ने कहा कि चूंकि 2023 को अंतर्राष्ट्रीय मोटे अनाज के वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है, इसलिए हस्तशिल्प, हथकरघा, मिट्टी के बर्तन, आभूषण आदि जैसे सामान्य आकर्षणों के साथ, महोत्सव में जनजातीय समुदाय द्वारा उगाए गए 'श्री अन्न' को प्रदर्शित करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.

पीटीआई-भाषा

ABOUT THE AUTHOR

...view details