दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

PM Modi 9th Parliamentary Speakers' Summit: पीएम मोदी बोले- आतंकवाद दुनिया के लिए एक चुनौती है - 9वें जी20 संसदीय अध्यक्ष शिखर सम्मेलन

पीएम मोदी ने आज 9वें पी-20 शिखर सम्मेलन का उद्घाटन (PM Modi G20 Parliamentary Speakers Summit) किया. यह सम्मेलन ( 9th G-20 Parliamentary Speakers Summit) एकता और सहयोग को बढ़ावा देता है.

PM Modi to inaugurate 9th Parliamentary Speakers' Summit today
पीएम मोदी आज 9वें संसदीय अध्यक्ष शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे

By ANI

Published : Oct 13, 2023, 10:42 AM IST

Updated : Oct 13, 2023, 7:32 PM IST

पी-20 शिखर सम्मेलन के आयोजन स्थल से ईटीवी भारत की संवाददाता अनामिका रत्ना

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्रीय राजधानी में 9वें जी20 संसदीय अध्यक्ष शिखर सम्मेलन (पी20) का उद्घाटन (PM Modi 9th Parliamentary Speakers' Summit) किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा, 'आतंकवाद दुनिया के लिए एक चुनौती है. दुनिया को एक परिवार की तरह देखना होगा. संघर्षों और टकराव से भरी दुनिया किसी को फायदा नहीं पहुंचा सकती. एक विभाजित दुनिया हमारे सामने मौजूद चुनौतियों का समाधान नहीं दे सकती. यह शांति और भाईचारे का समय है, साथ मिलकर चलने का समय है. एक साथ आगे बढ़ने का समय है. यह समय सबके विकास और कल्याण का है.'

9वें संसदीय अध्यक्ष शिखर सम्मेलन

पीएम मोदी ने आगे कहा,'भारत चंद्रमा पर उतरा. भारत ने G20 शिखर सम्मेलन की सफलतापूर्वक मेजबानी की. आज, हम P20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहे हैं. यह शिखर सम्मेलन हमारे देश के लोगों की शक्ति का जश्न मनाने का भी एक माध्यम है. पी20 शिखर सम्मेलन भारत में आयोजित किया जा रहा है. भारत लोकतंत्र की जननी है और दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र भी है.'

बता दें, शिखर सम्मेलन की मेजबानी भारत की संसद द्वारा भारत की जी20 प्रेसीडेंसी के व्यापक ढांचे के तहत की जा रही है. 9वें पी20 शिखर सम्मेलन का विषय 'एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य के लिए संसद' है. प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि इस कार्यक्रम में जी20 सदस्यों और आमंत्रित देशों की संसदों के अध्यक्ष भाग लेंगे.

अफ्रीकी संघ का सदस्य बनने के बाद पहली बार पैन-अफ्रीकी संसद पी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगी. पीएमओ के अनुसार पी20 शिखर सम्मेलन निम्नलिखित चार विषयों पर केंद्रित होगा - सार्वजनिक डिजिटल प्लेटफार्मों के माध्यम से लोगों के जीवन में परिवर्तन, महिलाओं के नेतृत्व वाला विकास, एसडीजी में तेजी लाना और सतत ऊर्जा संक्रमण. इससे पहले प्रकृति के साथ सद्भाव में एक हरित और टिकाऊ भविष्य की दिशा में पहल पर विचार-विमर्श करने के लिए 12 अक्टूबर को लाइफ (LiFE) पर एक पूर्व-शिखर सम्मेलन संसदीय मंच भी आयोजित किया गया था.

इस कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने हिस्सा लिया. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि आज के समसामयिक समय में जलवायु परिवर्तन और उसका प्रभाव मानवता के साझे भविष्य से गहराई से जुड़ा हुआ है. बिड़ला ने जलवायु परिवर्तन और मानवता के भविष्य की इंटरकनेक्टिविटी पर जोर दिया. उन्होंने आगे कहा कि आज के समय में जलवायु परिवर्तन और उसका प्रभाव मानवता के साझा भविष्य के साथ गहराई से जुड़ा हुआ है.

ये भी पढ़ें- PM Modi G-20 Parliamentary Speakers Summit: पीएम मोदी 9वें जी20 संसदीय अध्यक्ष शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे

यह स्वाभाविक है कि भारत की पहल पर पी-20 सम्मेलन के दौरान पर्यावरण संबंधी मुद्दों को सर्वसम्मति से चर्चा के केंद्र में रखा गया है. ओम बिरला ने कहा, 'दो दिवसीय शिखर सम्मेलन के दौरान, भारत की प्राचीन और भागीदारी वाली लोकतांत्रिक परंपराओं को उजागर करने के लिए 'मदर ऑफ डेमोक्रेसी' प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा.

Last Updated : Oct 13, 2023, 7:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details