नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो मार्च को दूसरे मैरीटाइम इंडिया शिखर सम्मेलन (एमाईएस 2021) का उद्घाटन करेंगे. सम्मेलन का यह दूसरा संस्करण ऑनलाइन होगा और इसमें 24 देश भाग लेंगे.
भारतीय दूतावासों के जरिये सम्मेलन में भाग लेने के लिये उन 56 देशों को आमंत्रित किया गया है, जिनकी सीमाएं समुद्र से लगी हैं. इसमें चीन शामिल नहीं हैं.
मंत्री ने कहा कि कार्यक्रम में करीब 20,000 प्रतिनिधि भाग लेंगे और एमआईएस 2021 के दूसरे संस्करण में 400 से अधिक परियोजनाओं को प्रदर्शित किया जाएगा.