दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीएम दो मार्च को करेंगे दूसरे मैरीटाइम इंडिया शिखर सम्मेलन का उद्घाटन - 2nd maritime india summit

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो मार्च को दूसरे मैरीटाइम इंडिया शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. इस बात की जानकारी केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने दी. पढ़ें विस्तार से...

मैरीटाइम इंडिया शिखर सम्मेलन
मैरीटाइम इंडिया शिखर सम्मेलन

By

Published : Feb 12, 2021, 7:43 AM IST

Updated : Mar 3, 2021, 11:58 AM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो मार्च को दूसरे मैरीटाइम इंडिया शिखर सम्मेलन (एमाईएस 2021) का उद्घाटन करेंगे. सम्मेलन का यह दूसरा संस्करण ऑनलाइन होगा और इसमें 24 देश भाग लेंगे.

भारतीय दूतावासों के जरिये सम्मेलन में भाग लेने के लिये उन 56 देशों को आमंत्रित किया गया है, जिनकी सीमाएं समुद्र से लगी हैं. इसमें चीन शामिल नहीं हैं.

मंत्री ने कहा कि कार्यक्रम में करीब 20,000 प्रतिनिधि भाग लेंगे और एमआईएस 2021 के दूसरे संस्करण में 400 से अधिक परियोजनाओं को प्रदर्शित किया जाएगा.

सम्मेलन का आयोजन बंदरगाह, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय उद्योग भागीदारफिक्की और नॉलेज भागीदार के रूप में ईवाई के साथ मिलकर कर रहा है.

पढ़ें- यूपी : सिरफिरे पति ने पत्नी और बेटियों पर किया हथौड़े से हमला, तीन की मौत

मांडविया ने कहा कि एमआईएस ज्ञान के आदान-प्रदान और अवसरों के लिहाज से अंतरराष्ट्रीय सहयोग के लिये एक महत्वपूर्ण मंच बनने जा रहा है.

उन्होंने इस मौके पर एमआईएस 2021 के लिये पुस्तिका जारी की. वेबसाइट www.maritimeindiasummit.in की शुरुआत की. कोविड-19 महामारी के कारण उत्पन्न स्थिति को देखते हुए सम्मेलन ऑनलाइन होगा.

Last Updated : Mar 3, 2021, 11:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details