दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

PM मोदी आज सचिवों के साथ करेंगे समीक्षा बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के सचिवों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. पिछले दिनों केंद्रीय मंत्रिपरिषद के सदस्यों के साथ हुए 'चिंतन शिविर' के बाद प्रधानमंत्री ने यह समीक्षा बैठक बुलाई है.

By

Published : Sep 18, 2021, 12:45 AM IST

PM मोदी
PM मोदी

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के सचिवों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. पिछले दिनों केंद्रीय मंत्रिपरिषद के सदस्यों के साथ हुए 'चिंतन शिविर' के बाद प्रधानमंत्री ने यह समीक्षा बैठक बुलाई है.

सूत्रों ने बताया कि 18 सितंबर को सचिवों के साथ होने वाली बैठक शाम में होगी. बैठक के एजेंडे के बारे में अभी तक कोई विस्तृत जानकारी नहीं आई है.

ज्ञात हो कि कोरोना महामारी के मद्देनजर लोगों के जीवन के साथ ही अर्थव्यवस्था पर पड़े असर को कम करने के लिए सरकार लगातार कुछ न कुछ कदम उठा रही है. अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने के लिए भी सरकार ने कई अहम कदम उठाए हैं.

इस साल जुलाई महीने में प्रधानमंत्री ने अपनी मंत्रिपरिषद में विस्तार और फेरबदल किया था. यह कदम अगले साल सात राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को दृष्टिगत रखते हुए उठाया गया था. जिन राज्यों में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं उनमें उत्तर प्रदेश सहित छह राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार हैं.

पढ़ें- पीएम के जन्मदिन पर बना कोरोना टीकाकरण का नया रिकॉर्ड, जानिए प्रतिक्रियाएं

गत 14 सितंबर को हुए चिंतन शिविर में प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया था कि सादा जीवन ही जिंदगी की राह है. इस बैठक में प्रधानमंत्री ने मंत्रियों से कहा था कि वह अपने सहयोगियों की सर्वश्रेष्ठ चीजों को अपनाएं.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details