दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना की स्थिति पर आज तीन अहम बैठकें करेंगे पीएम मोदी - कोरोना पर पीएम मोदी की बैठक

देश में कोरोना कहर बरपा रहा है. इससे निबटने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें हर संभव कदम उठा रही हैं. ताजा घटनाक्रम में पीएम मोदी आज कोरोना की ताजा लहर में सबसे अधिक प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा करेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी देश के अग्रणी ऑक्सीजन निर्माताओं सहित कुल तीन महत्वपूर्ण बैठकें कर महामारी की मौजूदा स्थिति की समीक्षा करेंगे. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...

पीएम मोदी
पीएम मोदी

By

Published : Apr 23, 2021, 4:12 AM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कोविड-19 की ताजा लहर में सबसे अधिक प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा के अलावा देश के अग्रणी ऑक्सीजन निर्माताओं सहित कुल तीन महत्वपूर्ण बैठकें कर महामारी की मौजूदा स्थिति की समीक्षा करेंगे.

सरकारी सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री की पहली बैठक सुबह नौ बजे होगी जो आंतरिक होगी. इसमें कोविड-19 की ताजा स्थिति की समीक्षा की जाएगी. इस बैठक में कौन-कौन मौजूद रहेगा, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.

प्रधानमंत्री की दिन की दूसरी बैठक सुबह 10 बजे होगी, जिसमें वह कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ संवाद करेंगे और महामारी की वर्तमान स्थिति की समीक्षा करेंगे.

इसके बाद प्रधानमंत्री अपराह्न 12.30 बजे देश के अग्रणी ऑक्सीजन निर्माताओं से बातचीत करेंगे.

इससे पहले प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर बताया था कि इन बैठकों के मद्देनजर उन्होंने पश्चिम बंगाल का अपना प्रस्तावित दौरा रद्द कर दिया है. अब वह डिजीटल माध्यम से चुनावी राज्य के मतदाताओं को संबोधित करेंगे.

प्रधानमंत्री की यह बैठकें ऐसे समय हो रही है जब देश में कोरोना के मामलों में तेजी से वृद्धि दर्ज की जा रही है और कई राज्यों में ऑक्सीजन की कमी के मामले सामने आ रहे हैं.

भारत में कोरोना
देश में गुरुवार को कोविड-19 के अब तक के सर्वाधिक 3.14 लाख से ज्यादा मामले सामने आए. इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,59,30,965 हो गयी. दुनिया के किसी भी देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण का यह सर्वाधिक आंकड़ा है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 3,14,835 मामले आए जबकि 2104 और मरीजों की मौत हो जाने से अब तक इस महामारी की वजह से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 1,84,657 हो गई है.

यह भी पढ़ें-जलवायु सम्मेलन में स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में साझेदारी करने पर हुए सहमत भारत-अमेरिका

लगातार 43 वें दिन उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी बढ़ी है और यह 22,91,428 हो गयी है जो कि संक्रमण के कुल मामलों का 14.38 प्रतिशत है. देश में कोविड-19 से ठीक होने की दर 84.46 प्रतिशत हो गयी है.

संक्रमण से ठीक हुए लोगों की संख्या 1,34,54,880 हो गयी है. मृत्यु दर 1.16 प्रतिशत हो गयी है.

पिछले 24 घंटे में 2104 और मरीजों की मौत हो गयी. इनमें से 568 मरीज महाराष्ट्र के, 249 मरीज दिल्ली के, 193 छत्तीसगढ़ के, 187 उत्तर प्रदेश के, 125 गुजरात के और 116 मरीज कर्नाटक के थे.

देश में अब तक 1,84,657 लोगों की मौत हुई है. इनमें से महाराष्ट्र में 61,911 मरीजों की, कर्नाटक में 13,762 मरीजों की, तमिलनाडु में 13,258, दिल्ली में 12,887, पश्चिम बंगाल में 10,710, उत्तर प्रदेश में 10,346, पंजाब में 8,114 और आंध्र प्रदेश में 7510 मरीजों की मौत हो गयी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details