नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 जनवरी 2022 को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की यात्रा (PM Modi UAE visit) पर जा सकते हैं. नए साल में यह उनका पहला विदेश दौरा होगा. हालांकि अभी तारीख को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. सूत्रों ने कहा कि भारत और यूएई छह जनवरी के आसपास यात्रा कार्यक्रम निर्धारित करने पर विचार कर रहे हैं, लेकिन अभी तक तारीख तय नहीं की गई है.
प्रधानमंत्री की रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण खाड़ी देश की प्रस्तावित यात्रा ऐसे समय में हो सकती है, जब दोनों देश अपने कूटनीतिक संबंधों के 50 साल पूरे कर रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक, मोदी इस दौरान दुबई एक्सपो का दौरा भी कर सकते हैं.
भारत और संयुक्त अरब अमीरात आर्थिक संबंधों को और मजबूत करने के लिए व्यापक मुक्त व्यापार समझौते के लिहाज से बातचीत कर रहे हैं और इस यात्रा में उक्त विषय पर आगे बढ़ने की संभावना है.
भारत और संयुक्त अरब अमीरात हाल में चार देशों के एक नए समूह में शामिल हुए, जो व्यापार और निवेश से संबंधित विषयों पर ध्यान केंद्रित कर सकता है. समूह के अन्य दो सदस्यों में अमेरिका और इजराइल हैं.
दोनों देशों के संबंधों में 2015 में मोदी की यूएई यात्रा के बाद काफी प्रगति देखी गई और इसे साझेदारी में नये दौर की शुरुआत के रूप में देखा गया. एक समृद्ध व्यापार संबंध के अलावा, भारत और यूएई एक मजबूत रणनीतिक साझेदारी भी साझा करते हैं, जिसमें पिछले कुछ वर्षों में जबरदस्त वृद्धि देखी गई है. यह ध्यान देने योग्य है कि अमेरिका के बाद यूएई, भारत का दूसरा सबसे बड़ा निर्यात गंतव्य है.