इंफाल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2022) के मद्देनजर चुनावी प्रचार के लिए आज मणिपुर (Manipur) जाएंगे. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं ने बताया कि पीएम मोदी अपनी मणिपुर यात्रा के दौरान इंफाल पूर्वी जिले (Imphal East District) में मुख्यमंत्री बीरेन सिंह के आवास के पास स्थित लुवांगसांगबम खेल परिसर मैदान जाएंगे, जहां वो एक चुनावी रैली (Election Rally) को संबोधित करेंगे.
दूसरी तरफ मणिपुर के उग्रवादी समूहों के एक समूह, समन्वय समिति (कोरकॉम) ने 22 फरवरी को राज्य में मोदी की यात्रा का बहिष्कार करने के लिए पूर्ण बंद का आह्वान किया है. संगठन ने कहा है कि चिकित्सा, अग्निशमन सेवाओं और अन्य आपातकालीन सेवाओं को बंद के दायरे से छूट दी जाएगी.