दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कच्छ में महिला संतों को संबोधित करेंगे PM मोदी

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Womens Day) पर प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) कच्छ के धोरदो गांव स्थित एक महिला संत शिविर की महिलाओं को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संबोधित करेंगे.

PM Modi
प्रधानमंत्री मोदी

By

Published : Mar 7, 2022, 6:58 PM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर कच्छ के धोरदो गांव स्थित एक महिला संत शिविर में आयोजित संगोष्ठी को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने सोमवार को एक बयान में कहा कि इस संगोष्ठी का आयोजन समाज में महिला संतों की भूमिका और महिला सशक्तिकरण में उनके योगदान को पहचान देने के लिए किया जा रहा है. इस संगोष्ठी में 500 से अधिक महिला संत शामिल होंगी.

पीएमओ ने कहा कि इस संगोष्ठी में संस्कृति, धर्म, महिला उत्थान, सुरक्षा, सामाजिक स्थिति और भारतीय संस्कृति में महिलाओं की भूमिका पर सत्र होंगे. उसने कहा, 'इसमें महिलाओं की उपलब्धियों के साथ-साथ महिलाओं को लाभान्वित करने वाली केंद्र और राज्य सरकारों की कल्याणकारी योजनाओं पर भी चर्चा की जाएगी.'

पढ़ें- महिला दिवस पर ताजमहल समेत सभी स्मारकों में महिलाओं की एंट्री फ्री

इस संगोष्ठी में केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी, साध्वी निरंजन ज्योति और भारती प्रवीण पवार भी शामिल होंगी. इस कार्यक्रम में साध्वी ऋतंभरा, महामंडलेश्वर कंकेश्वरी देवी सहित अन्य हस्तियां भी शिरकत करेंगी.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details