दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

21वीं SCO की बैठक 17 सितंबर को, पीएम मोदी वर्चुअली करेंगे संबोधित - PM Modi to address summit virtually

बैठक की अध्यक्षता ताजिकिस्तान के राष्ट्रपति (Tajikistan's President) इमोमाली रहमोन (Emomali Rahmon) करेंगे. दुशांबे में भारत का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्री (External Affairs Minister) एस जयशंकर (S Jaishankar) करेंगे.

SCO की बैठक
SCO की बैठक

By

Published : Sep 15, 2021, 3:23 PM IST

नई दिल्ली : शंघाई सहयोग संगठन (Shanghai Cooperation Organisation-SCO) के राष्ट्र प्रमुखों की परिषद की 21वीं बैठक 17 सितंबर को ताजिकिस्तान के दुशांबे में होगी. विदेश मंत्रालय ने बुधवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi ) शिखर सम्मेलन के पूर्ण सत्र को वर्चुअली संबोधित करेंगे.

बैठक की अध्यक्षता ताजिकिस्तान के राष्ट्रपति (Tajikistan's President) इमोमाली रहमोन (Emomali Rahmon) करेंगे. दुशांबे में भारत का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्री (External Affairs Minister) एस जयशंकर (S Jaishankar) करेंगे.

पढ़ें :उपराष्ट्रपति नायडू, प्रधानमंत्री मोदी, लोकसभा अध्यक्ष बिरला आज लांच करेंगे संसद टीवी

बता दें कि SCO इस साल अपनी 20वीं वर्षगांठ मना रहा है. हाइब्रिड फर्मेट में आयोजित होने वाला यह पहला SCO सम्मेलन है जबकि इसमें पूर्ण सदस्य के रूप में हिस्सा ले रहे भारत के लिए यह चौथा सम्मेलन होगा.

सम्मेलन में, पिछले दो दशकों में संगठन की गतिविधियों की समीक्षा की जाएगी तथा भविष्य में सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा करने की उम्मीद है.

सम्मेलन में SCO राज्य सदस्य, राज्य पर्यवेक्षक, महासचिव, SCO के क्षेत्रीय आतंकवाद-विरोधी संरचना (Regional Anti-Terrorist Structure-RATS) के कार्यकारी निदेशक तथा अन्य शामिल होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details