नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 अप्रैल को सिख गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व के अवसर पर लाल किले से देश को संबोधित करेंगे. इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी सिख गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व पर एक विशेष सिक्का और डाक टिकट भी जारी करेंगे. यह जानकारी सोमवार को केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी ने सोमवार को नई दिल्ली में मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए दी.
जी किशन रेड्डी ने कहा, 'नौवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी ने लोगों के लिए अपना जीवन बलिदान दिया.उन्होंने अत्यधिक साहस के साथ लड़ाई लड़ी और मुगलों के खिलाफ खड़े होने में संकोच नहीं किया. उन्होंने चांदनी चौक पर मुगल सम्राट औरंगजेब द्वारा सिर काटने से पहले अंत तक लड़ाई लड़ी.' केंद्रीय मंत्री रेड्डी ने उनके बलिदानों को याद करते हुए कहा कि देश के युवाओं को पता होना चाहिए कि नौवें गुरु ने साहस के साथ लड़ाई लड़ी. इसीलिए 70 साल में पहली बार श्री तेज बहादुर की वीरता और साहस की स्मृति में इस तरह का आयोजन किया जाएगा. श्री तेग बहादुर जी के बलिदान के बारे में जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि गुरुओं का नाम अभी भी कश्मीरी पंडितों के दिलों में एक विशेष स्थान रखता है.