दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प्रधानमंत्री मोदी 'जीतो कनेक्ट-2022' के उद्घाटन सत्र को करेंगे संबोधित - पीएम मोदी जीतो कनेक्ट-2022

तीन-दिवसीय 'जीतो कनेक्ट-2022' का आयोजन पुणे स्थित गंगाधाम एनेक्स की ओर से छह से आठ मई तक किया जा रहा है, जिसके उद्घाटन सत्र को पीएम मोदी शुक्रवार को संबोधित करेंगे.

Jeeto Connect 2022
जीतो कनेक्ट-2022

By

Published : May 5, 2022, 10:39 PM IST

नई दिल्ली :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को जैन अंतरराष्ट्रीय व्यापार संगठन के आयोजन 'जीतो कनेक्ट-2022' के उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री छह मई को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से इस कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. जैन अंतरराष्ट्रीय व्यापार संगठन दुनियाभर के जैन समुदाय को एक मंच प्रदान करने वाला वैश्विक संगठन है.

यह भी पढ़ें-पीएम मोदी ने भीषण गर्मी से निपटने, मॉनसून से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की

'जीतो कनेक्ट' कार्यक्रम के माध्यम से यह संगठन व्यवसाय व उद्योग जगत को आपसी नेटवर्किंग और निजी संवाद के माध्यम से आगे बढ़ने का रास्ता प्रदान करता है. तीन-दिवसीय 'जीतो कनेक्ट-2022' का आयोजन पुणे स्थित गंगाधाम एनेक्स की ओर से छह से आठ मई तक किया जा रहा है. इसमें व्यवसाय और अर्थव्यवस्था से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर अलग-अलग सत्र आयोजित किए जाएंगे.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details