दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

PM मोदी परिवर्तन संकल्प महासभा के जरिए आज जयपुर से भरेंगे चुनावी हुंकार, ये हैं प्रस्तावित कार्यक्रम - पीएम मोदी की जयपुर में आमजन रैली

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज जयपुर के दादिया में ‘परिवर्तन संकल्प महासभा’ को संबोधित करेंगे. प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार पहले वो धानक्या जाकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे, उसके बाद दादिया में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे.

PM Modi
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 25, 2023, 7:20 AM IST

Updated : Sep 25, 2023, 11:01 AM IST

जयपुर.राजस्थान में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सोमवार को राजधानी जयपुर से चुनावी हुंकार भरेंगे. पीएम मोदी दादिया में ‘परिवर्तन संकल्प महासभा’ को संबोधित करेंगे. भाजपा के प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार पीएम मोदी विशेष विमान से दोपहर 2 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. एयरपोर्ट से सीधे धानक्या जाकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे. उसके बाद करीब सवा तीन बजे दादिया में विशाल ‘‘परिवर्तन संकल्प महासभा’’ को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी की इस सभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए प्रदेश भाजपा ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. पीएम मोदी की इस महासभा का जिम्मा इस बार नारी शक्ति के हाथों में सौंपा गया है.

ये है 3 घंटे का प्रस्तावित कार्यक्रम :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साढ़े चार बाद गुलाबी नगरी जयपुर में जनसभा को संबोधित करने जा रहे हैं. दादिया में होने वाली ‘परिवर्तन संकल्प महासभा’ को संबोधित करने के लिए पीएम मोदी के विशेष विमान से दोपहर 2 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. पीएम मोदी का तीन घंटे मरुधरा की इस पावन धरा पर रुकेंगे. दोपहर 2 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे, 2 बज कर 10 मिनट पर सेना के हेलीकॉप्टर से सीधे जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म स्थली धानक्या के लिए रवाना होंगे. पीएम मोदी 2 बजकर 20 मिनट पर धानक्या पहुंच दीनदयाल उपाध्याय की जन्म जयंती पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे. उसके बाद करीब 2 बजकर 45 मिनट पर धानक्या से सेना के हेलीकॉप्टर करीब तीन बजे दादिया में बने अस्थाई हेलीपैड पर उतरेंगे. वहां से पीएम मोदी ओपन कार में पंडाल के बीच से कार्यकर्ता और जनता का अभिवादन स्वीकार करते हुए सवा तीन बजे मंच पर पहुंचने का कार्यक्रम प्रस्तावित है. इसके बाद करीब एक घंटा सभा स्थल पर रहेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभा स्थल से 4:15 बजे पीएम मोदी हेलीकॉप्टर से रवाना होकर जयपुर हवाई अड्डा पहुंचेंगे. फिर शाम 4:40 बजे पीएम मोदी जयपुर हवाई अड्डा से विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

पढ़ेंPM Modi Jaipur Visit : पंडाल में जनता के बीच से खुली जीप में अभिवादन करते हुए जाएंगे पीएम मोदी मंच तक, केसरिया मय होगी PM की सभा

52 हजार बूथों से 5 लाख लोगों होंगे शामिल :विधानसभा चुनाव के बीच जयपुर में हो रही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा को प्रदेश भाजपा ऐतिहासिक बनाने की कोशिश में है. परिवर्तन यात्राओं का आधिकारिक समापन पीएम मोदी की महासभा के जरिए हो रहा है, इसलिए इस सभा को कई मायनों में ऐतिहासिक बनाने की कवायद की जा रही है. पार्टी की ओर से दावा किया जा रहा है कि प्रदेश में 52 हजार बूथ है हर बूथ से 10 -10 कार्यकर्ता आएगा. सभा में प्रदेश भर से बूथ और शक्ति केंद्र से नेता और कार्यकर्ता अपने चहेते नेता को सुनने आएगे. पार्टी का दावा है कि प्रदेश के हर कोने से आम जनता भी इस महासभा की साक्षी बनेगी. करीब 5 लाख लोग मोदी को सुनने के लिए इस महासभा में शामिल होंगे. चुनावी माहौल में पिछले 11 महीनों में पीएम मोदी 8 बार राजस्थान का दौरा कर चुके हैं, लेकिन जयपुर में उनकी इस तरह की पहली सभा हो रही है. बताया जा रहा है कि चुनावी माहौल में पीएम मोदी के मरुधरा से चुनावी हुंकार भरेंगे.

पढ़ें पीएम ने संभल की जिस सोत नदी का किया जिक्र, जानिए क्या है उसकी खासियत

भगवा रंग में रंगी होगी महासभा :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा भगवा रंग में रंगी होगी. मंच को पूरी तरह केसरिया रंग में रंगा गया है, इसके अलावा सभा में आने वाली पार्टी की महिला नेत्रियों को केसरिया ड्रेस में आने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही नव मतदाता गर्ल्स को केसरिया ड्रेस के साथ केसरिया साफे में बुलाया गया है. मोदी सरकार की ओर से जिस तरह से राजनीति में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण देकर एक बड़ी सौगात दी है, उसी का अभिवादन इस बार प्रदेश भर के विभन्न कोनों से आने महिलाएं जयपुर की धरती पर करेंगी. इस सभा में हजारों की संख्या में मौजूद महिलाएं पीएम मोदी को अपने-अपने तरीके से आभार व्यक्त करेंगी. 1000 से ज्यादा महिलाएं केसरिया साड़ी और केसरिया साफे में मंच के पास वाले ब्लॉक में दिखाई देंगी. इसके साथ 550 से ज्यादा महिला वालंटियर्स पानी की व्यवस्था से लेकर पार्किंग और पीएम मोदी के स्वागत से लेकर विदा तक का जिम्मा महिलाएं संभाल रही हैं.

पढ़ें पीएम मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक, काफिले के सामने कूदा युवक, पुलिस की लापरवाही आई सामने

जोशी ने लिया जायजा :प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘‘परिवर्तन संकल्प महासभा’’ को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया. केंद्रीय मंत्री एंव प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी ने परिवर्तन संकल्प महासभा स्थल की तैयारियों का जायजा लिया. उस दौरान उन्होने सभा स्थल पर पंडाल, पार्किंग, बैठक व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था सहित अन्य सभी व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली. इस मौके पर प्रहलाद जोशी ने कहा कि कांग्रेस की महाभ्रष्ट सरकार से प्रदेश की जनता पूरी तरह त्रस्त है. जनता ने अब मन बना लिया है कि कांग्रेस को सत्ता से उखाड़ फेंकना है. भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा को जनता ने अपार समर्थन दिया और सभाओं में जनसैलाब उमड़ा. परिवर्तन संकल्प महासभा में देश के लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सुनने के लिए प्रदेश भर से लाखों की संख्या में जनता जयपुर पहुंचेंगे.

Last Updated : Sep 25, 2023, 11:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details