जयपुर.राजस्थान में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सोमवार को राजधानी जयपुर से चुनावी हुंकार भरेंगे. पीएम मोदी दादिया में ‘परिवर्तन संकल्प महासभा’ को संबोधित करेंगे. भाजपा के प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार पीएम मोदी विशेष विमान से दोपहर 2 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. एयरपोर्ट से सीधे धानक्या जाकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे. उसके बाद करीब सवा तीन बजे दादिया में विशाल ‘‘परिवर्तन संकल्प महासभा’’ को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी की इस सभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए प्रदेश भाजपा ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. पीएम मोदी की इस महासभा का जिम्मा इस बार नारी शक्ति के हाथों में सौंपा गया है.
ये है 3 घंटे का प्रस्तावित कार्यक्रम :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साढ़े चार बाद गुलाबी नगरी जयपुर में जनसभा को संबोधित करने जा रहे हैं. दादिया में होने वाली ‘परिवर्तन संकल्प महासभा’ को संबोधित करने के लिए पीएम मोदी के विशेष विमान से दोपहर 2 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. पीएम मोदी का तीन घंटे मरुधरा की इस पावन धरा पर रुकेंगे. दोपहर 2 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे, 2 बज कर 10 मिनट पर सेना के हेलीकॉप्टर से सीधे जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म स्थली धानक्या के लिए रवाना होंगे. पीएम मोदी 2 बजकर 20 मिनट पर धानक्या पहुंच दीनदयाल उपाध्याय की जन्म जयंती पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे. उसके बाद करीब 2 बजकर 45 मिनट पर धानक्या से सेना के हेलीकॉप्टर करीब तीन बजे दादिया में बने अस्थाई हेलीपैड पर उतरेंगे. वहां से पीएम मोदी ओपन कार में पंडाल के बीच से कार्यकर्ता और जनता का अभिवादन स्वीकार करते हुए सवा तीन बजे मंच पर पहुंचने का कार्यक्रम प्रस्तावित है. इसके बाद करीब एक घंटा सभा स्थल पर रहेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभा स्थल से 4:15 बजे पीएम मोदी हेलीकॉप्टर से रवाना होकर जयपुर हवाई अड्डा पहुंचेंगे. फिर शाम 4:40 बजे पीएम मोदी जयपुर हवाई अड्डा से विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.
पढ़ेंPM Modi Jaipur Visit : पंडाल में जनता के बीच से खुली जीप में अभिवादन करते हुए जाएंगे पीएम मोदी मंच तक, केसरिया मय होगी PM की सभा
52 हजार बूथों से 5 लाख लोगों होंगे शामिल :विधानसभा चुनाव के बीच जयपुर में हो रही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा को प्रदेश भाजपा ऐतिहासिक बनाने की कोशिश में है. परिवर्तन यात्राओं का आधिकारिक समापन पीएम मोदी की महासभा के जरिए हो रहा है, इसलिए इस सभा को कई मायनों में ऐतिहासिक बनाने की कवायद की जा रही है. पार्टी की ओर से दावा किया जा रहा है कि प्रदेश में 52 हजार बूथ है हर बूथ से 10 -10 कार्यकर्ता आएगा. सभा में प्रदेश भर से बूथ और शक्ति केंद्र से नेता और कार्यकर्ता अपने चहेते नेता को सुनने आएगे. पार्टी का दावा है कि प्रदेश के हर कोने से आम जनता भी इस महासभा की साक्षी बनेगी. करीब 5 लाख लोग मोदी को सुनने के लिए इस महासभा में शामिल होंगे. चुनावी माहौल में पिछले 11 महीनों में पीएम मोदी 8 बार राजस्थान का दौरा कर चुके हैं, लेकिन जयपुर में उनकी इस तरह की पहली सभा हो रही है. बताया जा रहा है कि चुनावी माहौल में पीएम मोदी के मरुधरा से चुनावी हुंकार भरेंगे.