दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोयंबटूर में भाजपा की चुनावी सभा को संबोधित करेंगे पीएम मोदी - pm modi to address bjp election meeting

पीएम मोदी 25 फरवरी (गुरुवार) को कोयंबटूर में भाजपा की चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी विभिन्न परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे.

pm modi to address bjp election meeting
pm modi to address bjp election meeting

By

Published : Feb 24, 2021, 10:00 AM IST

कोयंबटूर :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 फरवरी को यहां एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे, जिसमें कम से कम 1.5 लाख लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. यह जानकारी भाजपा सूत्रों ने दी.

जिला भाजपा अध्यक्ष नंदकुमार ने संवाददाताओं को बताया कि मोदी दोपहर 3.30 बजे विमान से यहां पहुंचेंगे और कोडिसिया परिसर में एक समारोह में हिस्सा लेंगे. इस दौरान पीएम मोदी विभिन्न परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री शाम 5 बजे भाजपा द्वारा पास के मैदान में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करेंगे और शाम 6 बजे विमान से चेन्नई रवाना होंगे.

नंदकुमार ने कहा कि तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित, मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी और उप मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम आधिकारिक समारोह में भाग लेंगे.

पढ़ें-राहुल गांधी ने एलडीएफ सरकार पर साधा निशाना, पीएससी रैंक धारकों के विरोध का जिक्र

जनसभा में 12 जिलों के पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के शामिल होने की उम्मीद है. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सी. टी. रवि, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी. किशन रेड्डी और प्रदेश अध्यक्ष एल. मुरुगन मौजूद रहेंगे.

पुलिस सूत्रों ने कहा कि सोमवार से क्षेत्र और इसके आसपास के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. करीब 7,000 पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे, जिसमें आसपास के जिलों से पुलिसकर्मी भी शामिल होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details