दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी आज जमा बीमा कार्यक्रम को करेंगे संबोधित - पीएम मोदी जमा बीमा कार्यक्रम

केंद्र सरकार ने एक बड़े सुधार के तहत बैंक जमा बीमा कवर (Deposit insurance covers) को एक लाख रुपये से बढ़ाकर पांच लाख रुपये कर दिया है. जमा बीमा (deposit insurance) के तहत सभी तरह के खाते मसलन बचत, सावधि, चालू और आवर्ती आते हैं.

bank-deposit-insurance-programme
जमा बीमा कार्यक्रम

By

Published : Dec 11, 2021, 1:49 PM IST

Updated : Dec 12, 2021, 8:09 AM IST

नई दिल्ली :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में 'जमाकर्ता प्रथम: पांच लाख रुपये तक गारंटीशुदा समयबद्ध जमा बीमा भुगतान' कार्यक्रम (Bank deposit insurance programme) को संबोधित करेंगे.

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने शनिवार को बताया कि जमा बीमा (deposit insurance) के तहत सभी तरह के खाते मसलन बचत, सावधि, चालू और आवर्ती आते हैं. इसके तहत राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में परिचालन कर रहे सहकारी बैंकों के जमा खाते भी आते हैं.

एक बड़े सुधार के तहत सरकार ने बैंक जमा बीमा कवर को एक लाख रुपये से बढ़ाकर पांच लाख रुपये कर दिया है.

जमा बीमा की सीमा को प्रति जमाकर्ता प्रति बैंक पांच लाख रुपये तक बढ़ाने के बाद पिछले वित्त वर्ष के अंत तक पूर्ण रूप से संरक्षित खातों की संख्या 98.1 प्रतिशत पर पहुंच गई है. यह 80 प्रतिशत के अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क से कहीं अधिक है.

जमा बीमा एवं ऋण गारंटी निगम ने अंतरिम भुगतान की पहली किस्त हाल में जारी की है. यह राशि 16 शहरी सहकारी बैंकों के जमाकर्ताओं को जारी की गई है. इन शहरी सहकारी बैंकों पर रिजर्व बैंक ने अंकुश लगाए हैं.

यह भी पढ़ें- IMA Passing Out Parade: सेना को मिले 319 जांबाज अफसर

एक बयान में कहा गया है कि करीब एक लाख जमाकर्ताओं के वैकल्पिक बैंक खातों में 1,300 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान किया गया है.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Dec 12, 2021, 8:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details