दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प. बंगाल चुनाव : इशारों में ही पीएम मोदी ने लगाया 'मास्टर स्ट्रोक' - hindu votes pm modi

प. बंगाल में आज तीसरे चरण का चुनाव समाप्त हो गया. पांच चरण के चुनाव होने बाकी है. चुनाव के दौरान वोटों के ध्रुवीकरण को लेकर इशारों में ही सही एक दूसरे पर हमले भी किए जा रहे हैं. पीएम मोदी ने बिना नाम लिए ही ऐसी बात रखी, कि इस पर नोटिस थमाना आसान नहीं होगा. पीएम मोदी ने किस तरह से ममता पर निशाना भी साधा और मतदाताओं को क्या कहा, जानने के लिए आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv bharat
कूच बिहार में पीएम मोदी

By

Published : Apr 6, 2021, 6:26 PM IST

Updated : Apr 6, 2021, 6:43 PM IST

हैदराबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पश्चिम बंगाल में दो जनसभाएं कीं. कूचबिहार और डुमरखोला में. उन्होंने इशारों ही इशारों में ऐसी बात कह दी, जिसका राजनीतिक संदेश बहुत गहरा है. उन्होंने ममता बनर्जी पर निशाना भी साधा और अपनी बात इस तरह से रखी कि चुनाव आयोग शायद ही उन्हें नोटिस थमाए.

पीएम मोदी ने कहा कि ममता दीदी को खुलेआम मुस्लिमों के वोट मांगने पड़ रहे हैं. इससे तो ऐसा ही लगता है कि वह चुनाव हार रहीं हैं. उनका मुस्लिम वोट बैंक छिटक गया है. इसके बावजूद चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस नहीं जारी किया है.

मोदी ने कहा कि अगर मैं यह कहता कि सारे हिंदुओं एक हो जाओ और भाजपा के लिए वोट करें, तो न जाने क्या-क्या हो जाता. मीडिया में लंबे-लंबे लेख लिखे जाते. चुनाव आयोग मुझे 10 दिनों के लिए बैन कर देता. पर, दीदी के साथ ऐसा कुछ नहीं हुआ.

ममता बनर्जी पर तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए मोदी ने कहा कि उन्हें लोगों के तिलक लगाने और भगवा वस्त्र पहनने पर भी अब एतराज होने लगा है.

उन्होंने कहा कि ऐसी राजनीति कर ममता बनर्जी ने 'सेल्फ गोल' कर लिया है और साथ ही यह स्वीकार कर लिया है कि वह चुनाव हार चुकी हैं.

दरअसल, पीएम मोदी ने अपनी बात भी कह दी और उन्हें शायद ही इसके लिए जिम्मेवार ठहराया जाएगा. वह हिंदुओं को संदेश देना चाहते थे और वह अपने मकसद में कामयाब भी हो गए.

ममता बनर्जी ने तीन अप्रैल को एक चुनावी सभा में मुस्लिम वोटरों से एक होने की अपील की थी. ममता ने रायदिघी की जनसभा में कहा था कि हैदराबाद से जो शख्स आए हैं और फुरफुरा शरीफ के जो लड़के हैं, मुसलमान उन्हें वोट न दें. भाजपा ने दीदी के इस बयान पर चुनाव आयोग में शिकायत भी की है.

प. बंगाल में 27 से 28 फीसदी तक मुस्लिम आबादी है. 100 से ज्यादा सीटों पर मुस्लिमों के वोट जीत और हार को प्रभावित करते हैं.

Last Updated : Apr 6, 2021, 6:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details