दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी का कांग्रेस पर तंज... काले जादू में भरोसा करने वाले, कभी जनता का भरोसा नहीं जीत पाएंगे

पीएम नरेंद्र मोदी ने महंगाई के विरोध में काले कपड़े पहनकर प्रदर्शन करने को लेकर कांग्रेस पर तंज कसा और कहा कि जो लोग काले जादू में विश्वास करते हैं वे कभी भी फिर से लोगों का विश्वास नहीं जीत पाएंगे. वहीं, कांग्रेस ने पीएम मोदी की इस टिप्पणी को लेकर पलटवार किया है. पढ़ें पूरी खबर.

PM Modi Congress
पीएम मोदी कांग्रेस

By

Published : Aug 10, 2022, 7:58 PM IST

पानीपत (हरियाणा): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महंगाई के विरोध में पांच अगस्त को काले कपड़े पहनकर प्रदर्शन करने को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि काले जादू में भरोसा करने वाले, कभी फिर से जनता का भरोसा नहीं जीत पाएंगे. प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को हरियाणा के पानीपत में 900 करोड़ रुपये की लागत से बना दूसरी पीढ़ी का इथेनॉल संयंत्र राष्ट्र को समर्पित करते हुए यह बात कही.

मोदी ने किसी पार्टी का नाम लिए बिना यह भी कहा कि आत्मनिर्भर बनने के भारत के प्रयास में मुफ्त उपहार एक बाधा है और यह करदाताओं पर बोझ भी है. उन्होंने कांग्रेस का नाम लिए बिना कहा कि कुछ लोगों ने हताशा में पांच अगस्त को काला जादू किया. मोदी ने कहा, 'पांच अगस्त को हमने देखा कि कैसे कुछ लोगों ने 'काला जादू' फैलाने की कोशिश की. ये लोग सोचते हैं कि काले कपड़े पहनने से उनकी निराशा खत्म हो जाएगी. लेकिन वे नहीं जानते कि जादू टोना, काला जादू और अंधविश्वास में लिप्त होकर वे फिर से लोगों का विश्वास अर्जित नहीं कर सकते.'

कांग्रेस नेताओं ने पांच अगस्त को महंगाई के मुद्दे पर संसद परिसर के भीतर और बाहर काले कपड़े पहनकर विरोध प्रदर्शन किया था. मोदी ने कहा, 'कुछ लोग सोचते हैं कि काले कपड़े पहनने से उनकी निराशा और नकारात्मकता दूर हो सकती है, लेकिन वे नहीं जानते कि चाहे वे ऐसी किसी भी रणनीति का सहारा लें, लेकिन लोगों का विश्वास दोबारा नहीं जीत सकते.' कांग्रेस के स्पष्ट संदर्भ में, मोदी ने यह भी कहा कि 'काला जादू आपके बुरे दिनों को समाप्त नहीं कर सकता.'

मुफ्त उपहार की राजनीति राष्ट्र के लिए हानिकारक
मुफ्त उपहार देने की राजनीति में शामिल होने को लेकर कुछ विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इस तरह की चीजें राष्ट्र को केवल नुकसान ही पहुंचाएंगी क्योंकि इससे नई प्रौद्योगिकी में निवेश बाधित होता है. उन्होंने कहा कि कोई अगर स्वार्थ की राजनीति में लिप्त है तो वह मुफ्त पेट्रोल-डीजल का वादा भी कर सकता है. मोदी ने कहा, 'इस तरह के कदम हमारे बच्चों को उनके हक से वंचित करने और देश को आत्मनिर्भर बनने से रोकने के समान होंगे. इस तरह की स्वार्थी नीतियां देश के ईमानदार करदाताओं पर अधिक बोझ डालेंगी.'

उन्होंने कहा कि मुफ्त की सौगातें बांटने का वादा करने वालों को नई प्रौद्योगिकियों में निवेश के लिए संसाधन कभी नहीं मिलेंगे. प्रधानमंत्री ने कहा, 'यह कोई सही नीति नहीं है, बल्कि भ्रामक है. यह राष्ट्रीय हित में नहीं है, बल्कि यह राष्ट्र के खिलाफ है. यह राष्ट्र निर्माण नहीं, बल्कि देश को पीछे धकेलने का प्रयास है.'

कांग्रेस का पीएम मोदी पर पलटवार
पीएम मोदी की इस टिप्पणी को लेकर कांग्रेस उन पर पलटवार किया है और आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री कालाधन वापस लाने के वादे को पूरा करने के लिए कुछ नहीं कर पाए तो अब वह काले कपड़ों को बेमतलब का मुद्दा बना रहे हैं. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट किया, 'ये काला धन लाने के लिए तो कुछ कर नहीं पाए, अब काले कपड़ों को लेकर बेमतलब का मुद्दा बना रहे हैं. देश चाहता है कि प्रधानमंत्री उनकी समस्याओं पर बात करें लेकिन जुमला जीवी कुछ भी बोलते रहते हैं.' उन्होंने प्रधानमंत्री की एक तस्वीर भी साझा की जिसमें वह काले कपड़े पहने हुए और गंगा में डुबकी लगाते देखे जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें- गठबंधन किसके साथ है से ज्यादा मायने रखता है बिहार के लिए काम क्या हो रहा है : प्रशांत किशोर

ABOUT THE AUTHOR

...view details