नई दिल्ली :पूर्वोत्तर राज्यों में बढ़ते तनाव के बीच कांग्रेस के लोकसभा सांसद (Congress Lok Sabha MP) गौरव गोगोई (Gaurav Gogoi ) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi ) से इन राज्यों में मुद्दों को हल करने के लिए आम सहमति बनाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्रियों को राष्ट्रीय राजधानी (national capital) बुलाने के लिए कहा.
ईटीवी भारत से बात करते हुए कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, 'ये खबरें बहुत परेशान करने वाली हैं. ये राज्य भारत की सीमा पर हैं और भारत के इन हिस्सों में किसी भी तरह की दुश्मनी सीमा पार निहित स्वार्थ की ओर ले जाती है और हमारी राजनीति पक नकारात्मक प्रभाव डालती है.'
उन्होंने कहा कि यह बहुत महत्वपूर्ण है कि केंद्र सरकार पूर्वोत्तर में मौजूदा माहौल में बदलाव करे. उन्होंने आगे कहा, 'कांग्रेस सरकार ( Congress Government) के कार्यकाल के दौरान हमने इस छवि को तोड़ दिया कि पूर्वोत्तर उग्रवाद और हिंसा का क्षेत्र है. हम शांति और आर्थिक (peace and economic reform) सुधार लाए, लेकिन भारत के प्रधानमंत्री के पास केवल फैंसी शब्द हैं. पिछले 7-8 महीनों से पूर्वोत्तर से सिर्फ नकारात्मक खबरें आ रही हैं और पीएम ने चुप्पी साध रखी है.अब, जब संकट का समय है और जहां सरकार को अधिक गंभीर होने की आवश्यकता है, हम पीएम से एक शब्द भी नहीं सुन रहे हैं.
गोगोई का यह बयान हाल ही में असम-मिजोरम सीमा (Assam-Mizoram border) पर गोलीबारी की घटना के बाद आया है.
कांग्रेस नेता ने कहा कि इसके अलावा, अन्य राज्यों में एनएससीएन (आई-एम) ने नागालैंड के राज्यपाल आर एन रवि ( governor R N Ravi) को केंद्र के वार्ताकार के रूप में स्वीकार करने से इनकार कर दिया.