दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी ने CBSE छात्रों से की बात, शिक्षा मंत्रालय के कार्यक्रम में अचानक हुए शामिल - छात्र मोदी संवाद

पीएम मोदी ने आज CBSE बोर्ड की पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं से संवाद किया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित इस कार्यक्रम में पीएम मोदी अचानक शरीक हुए. कार्यक्रम का आयोजन शिक्षा मंत्रालय ने किया था.

पीएम मोदी ने CBSE छात्रों से की बात
पीएम मोदी ने CBSE छात्रों से की बात

By

Published : Jun 3, 2021, 4:18 PM IST

Updated : Jun 3, 2021, 9:46 PM IST

नई दिल्ली :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक आश्चर्यजनक कदम उठाते हुए शिक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित सीबीएसई छात्रों के साथ एक सत्र में अचानक शामिल हो गए. उन्होंने बैठक के दौरान छात्रों के माता-पिता के साथ भी बातचीत की और छात्रों और उनके माता-पिता के मुद्दों और चिंताओं पर उनके साथ चर्चा की.

शिक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के शामिल होने के बारे में किसी के पास कोई जानकारी नहीं थी और न ही यह पहले से तय था कि पीएम इसमें शामिल होंगे.

हालांकि पीएम ने अचानक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल होकर सभी को चौंका दिया. इस दौरान पीएम ने छात्रों के माता-पिता से बात की. छात्रों और उनके अभिभावकों के साथ संवाद किया और कहा कि परीक्षा रद्द होने के बाद के समय का सदुपयोग उन्हें रचनात्मक और लाभकारी गतिविधियों में करना चाहिए.

प्रधानमंत्री ने छात्रों से पूछा कि वह क्या इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) और चैम्पियंस लीग देखना पसंद करेंगे या फिर आलंपिक का इंतजार करेंगे.

उन्होंने छात्रों से कहा कि उन्हें 'स्वास्थ ही धन है' के मंत्र को हमेशा याद रखना चाहिए और पूछा कि शारीरिक रूप से फिट रहने के लिए वह क्या करते हैं.'

पंचकुला के 12वीं के छात्र हितेश्वर शर्मा ने कहा, 'प्रत्येक दिन हमारे ऊपर दबाव बढ़ रहा था. मैं शीर्ष पर स्थान बनाने के लिहाज से तैयारी कर रहा था, लेकिन मेरा मानना है कि हमने जो पढ़ाई की है वह कभी व्यर्थ नहीं जाती.'

पीएम मोदी ने CBSE छात्रों से की बात

प्रधानमंत्री ने जब छात्रों से पूछा कि परीक्षा रद्द होने से उनके मन में कोई खालीपन सा आया क्योंकि वे एक मई की सुबह तक तैयारियों में व्यस्त थे, इसके जवाब में गुवाहाटी के एक छात्र ने जवाब दिया, सर, आपने पहले कहा था कि परीक्षा को त्योहार के रूप में मनाना चाहिए था. इसलिए परीक्षा को लेकर मेरे मन में कोई तनाव नहीं था. बाहर की परिस्थितियां अच्छी नहीं थी, लेकिन मुझे पूरा भरोसा था कि जो भी फैसला लिया जाएगा वह बुद्धिमत्तापूर्ण होगा.'

नंदन हेगड़े नाम के एक अन्य छात्र ने कहा कि उन्होंने परीक्षा की बहुत तैयारी की थी और इसके लिए पूरी तरह तैयार था लेकिन मेरा मानना है कि जीवन में यह कोई आखिरी परीक्षा नहीं है.

प्रधानमंत्री ने छात्रों को बताया कि परीक्षा रद्द करने का फैसला छात्रों के हित में लिया गया है.संवाद के दौरान कई छात्रों ने परीक्षा रद्द होने के बाद के अनुभव साझा किए और बताया कि इससे उन्हें कितनी राहत मिली और कैसे अनिश्चितता की स्थिति समाप्त हुई.मोदी ने छात्रों से कहा कि परीक्षा रद्द करने का फैसला उनके हित में लिया गया है.

कुछ अभिभावकों ने भी प्रधानमंत्री से अपने विचार साझा किए और बताया कि कैसे छात्र कॉलेज में नामांकन पर अपना ध्यान केंद्रित कर सकते हैं.

पढ़ें - खुशखबरी: अब ताउम्र होगी TET सर्टिफिकेट की मान्यता

एक अभिभावक ने कहा कि सिर्फ परिस्थितियों को लेकर हम चिंतित नहीं थे, लेकिन बच्चे अस्पष्टता के अभाव में दबाव महसूस कर रहे थे. फैसला बिल्कुल उचित है. छात्र अब प्रवेश परीक्षाओं और कॉलेज में दाखिले की तैयारी कर सकते हैं.

ज्ञात हो कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर के मद्देनजर केंद सरकार ने मंगलवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा रद्द करने का निर्णय लिया था.

प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में हुई एक महत्वपूर्ण बैठक के बाद इस फैसले की घोषणा की गई. साथ ही यह फैसला भी हुआ कि सीबीएसई 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के परिणामों को समयबद्ध तरीके से एक पूर्णत: स्‍पष्‍ट उद्देश्यपरक मानदंड के अनुसार संकलित करने के लिए आवश्‍यक कदम उठाएगा.

प्रधानमंत्री मोदी ने छात्रों से कहा कि स्वास्थ्य ही धन है, उनसे सवाल किया कि वे शारीरिक रूप से फिट रहने के लिए क्या करते हैं.

उन्होंने छात्रों से कहा कि उन्हें परीक्षाओं को लेकर कभी भी तनाव में नहीं रहना चाहिए, परीक्षाएं रद्द करने का फैसला उनके हित में लिया गया है.

पीएम मोदी ने 12वीं कक्षा के छात्रों और उनके अभिभावकों के साथ संवाद में कहा कि भारत का युवा सकारात्मक और व्यवहारिक है.

Last Updated : Jun 3, 2021, 9:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details