दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प्रधानमंत्री मोदी ने संरा महासचिव से फोन पर की बातचीत, कांगो में शांति मिशन पर हमले को लेकर चर्चा - पीएम मोदी एंटोनियो गुटेरेस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस के बीच शुक्रवार को फोन पर बातचीत हुई. इस दौरान मोदी ने कांगों में हमले के अपराधियों को न्याय के दायरे में लाने के लिये शीघ्र जांच सुनिश्चित करने का आग्रह किया.

प्रधानमंत्री मोदी ने संरा महासचिव से फोन पर की बातचीत
प्रधानमंत्री मोदी ने संरा महासचिव से फोन पर की बातचीत

By

Published : Jul 30, 2022, 7:32 AM IST

Updated : Jul 30, 2022, 10:33 AM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस के बीच शुक्रवार को फोन पर बातचीत हुई. इस दौरान मोदी ने कांगों में हमले के अपराधियों को न्याय के दायरे में लाने के लिये शीघ्र जांच सुनिश्चित करने का आग्रह किया. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने शुक्रवार को एक बयान में यह जानकारी दी. पीएमओ के मुताबिक मोदी और गुतारेस के बीच कांगो में संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन पर पिछले दिनों हुए हमले के बारे में चर्चा हुई, जिसमें दो भारतीय मारे गए थे. संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने इस मामले में त्वरित जांच के लिये हर संभव कार्रवाई का आश्वासन दिया.

मोदी ने गुतारेस से हमले के अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए शीघ्र जांच सुनिश्चित करने का आग्रह किया. मोदी ने ट्वीट किया कि संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस से बात कर कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य में संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन पर हुए हमले पर चर्चा की. जिसमें बीएसएफ के दो वीर जवानों की जान चली गई. अपराधियों को न्याय के कठघरे में लाने के लिए त्वरित जांच का आग्रह किया. वहीं, पीएमओ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन में भारत की प्रतिबद्धता के बारे में गुतारेस को अवगत कराया और कहा कि अभी तक इसके तहत 2,50,000 भारतीय शांति दूतों ने सेवा की है और इस दौरान 177 भारतीय शांति दूतों ने अपना सर्वोच्च बलिदान भी दिया है जो कि किसी भी देश के शांति दूतों की संख्या से सर्वाधिक है.

पढ़ें: यूक्रेन, रूस ने अनाज के निर्यात के लिए तुर्की और संयुक्त राष्ट्र के साथ किए समझौते

गुतारेस ने बातचीत के दौरान भारतीय सीमा सुरक्षा बल के शहीद हुए कर्मियों के परिवारों के साथ ही भारत सरकार और यहां की जनता के प्रति संवेदना जताई. उन्होंने कांगो में संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन पर हमले की कड़े शब्दों में निंदा की और इसकी त्वरित जांच के लिए हरसंभव कार्रवाई का आश्वासन दिया. वहीं, संयुक्त राष्ट्र महासचिव के उप प्रवक्ता फरहान हक ने बातचीत के बारे में पूछे जाने पर कहा, 'महासचिव ने पूर्वी कांगो में दो पुलिस अधिकारियों की मौत के लिए सरकार और भारत के लोगों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं.

पीएमओ के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी ने कांगो में शांति और स्थिरता के लिए भारत के अटूट समर्थन को रेखांकित किया, जहां 2,040 भारतीय सैनिक वर्तमान में तैनात हैं. कांगो में संयुक्त राष्ट्र मिशन पर हमले में भारतीय शांति सैनिकों की मौत होने के बाद भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की एक बैठक बुलाई थी और यह सुनिश्चित किया था कि 15 देशों की सुरक्षा परिषद की तरफ से कड़े शब्दों में बयान जारी किया जाए, जिसमें शांति सैनिकों की हत्या के लिए जवाबदेही की मांग की गई हो.

कांगो के उत्तरी किवु में 26 जुलाई को संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन पर हमले में सीमा सुरक्षा बल के दो जवानों हेड कांस्टेबल शिशुपाल सिंह व सांवाला राम विश्नोई और मोरक्को के एक शांति सैनिक की मौत हो गई थी. हमले के कुछ घंटे बाद, सुरक्षा परिषद के अस्थायी सदस्य भारत ने स्थिति पर चर्चा करने के लिए परिषद की बैठक बुलाई थी. एक दिन बाद, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने एक प्रेस बयान जारी किया था, जिसमें हमलों की कड़ी निंदा की गई थी और कांगो के अधिकारियों से हमलों की तेजी से जांच करने व अपराधियों को न्याय के कठघरे में खड़ा करने का आह्वान किया गया था.

Last Updated : Jul 30, 2022, 10:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details