दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी ने सुरंग से निकाले गए श्रमिकों से फोन पर बात की, केंद्रीय मंत्रियों ने भी की सराहना - उत्तरकाशी टनल हादसा

पीएम मोदी ने रेस्क्यू ऑपरेशन सकुशल पूरे होने पर कहा कि यह सफलता भावुक करने वाली है. वहीं, उत्तराखंड सरकार ने सभी श्रमिकों को एक-एक लाख रुपये देने की भी घोषणा की है. (uttarakhand uttarkashi tunnel rescue operation, PM Modi talked to workers)

Etv Bharat
Etv Bharat

By ANI

Published : Nov 29, 2023, 6:34 AM IST

Updated : Nov 29, 2023, 8:29 AM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को उत्तराखंड में एक निर्माणाधीन सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को बचाने के सफल अभियान की सराहना की और कहा कि मिशन में शामिल सभी लोगों ने मानवता और एक दल के रूप में काम करने का अद्भुत उदाहरण पेश किया है. अधिकारियों ने बताया कि मोदी ने बचाए गए निर्माण श्रमिकों से फोन पर बात की और उनका हालचाल पूछा. मोदी ने यह भी कहा कि विभिन्न एजेंसियों के इस बचाव अभियान ने सभी को भावुक कर दिया है.

उत्तरकाशी में सिल्क्यारा सुरंग से श्रमिकों को बाहर निकाले जाने के तुरंत बाद 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में प्रधानमंत्री ने अभियान में शामिल लोगों के जज्बे को सलाम किया और कहा कि उनके साहस एवं संकल्प ने 41 मजदूरों को नया जीवन दिया है. उन्होंने कहा, 'मिशन में शामिल सभी लोगों ने मानवता और टीम वर्क का एक अद्भुत उदाहरण पेश किया है.' मोदी ने बचाए गए 41 श्रमिकों को संबोधित करते हुए कहा कि उनके साहस और धैर्य ने सभी को प्रेरित किया है. मोदी ने उनके अच्छे स्वास्थ्य और कल्याण की कामना की.

प्रधानमंत्री ने कहा, 'यह बहुत संतुष्टि की बात है कि हमारे ये मित्र लंबे इंतजार के बाद अपने प्रियजनों से मिलेंगे.' उन्होंने कहा कि उनके परिवार के सदस्यों के धैर्य और साहस की जितनी प्रशंसा की जाए कम है. बचावकर्मियों ने मंगलवार शाम को उन सभी 41 श्रमिकों को बाहर निकाल लिया, जो 12 नवंबर को भूस्खलन के कारण केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी चार धाम परियोजना में शामिल सिल्कयारा सुरंग का एक हिस्सा ढह जाने के बाद उसमें फंस गए थे.

सिल्कयारा सुरंग से 41 श्रमिकों को सकुशल निकाले जाने पर राहत और खुशी महसूस कर रहा हूं: गडकरी
वहीं, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को कहा कि वह उत्तराखंड में सिल्कयारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को सकुशल बाहर निकाले जाने पर राहत और खुशी महसूस कर रहे हैं. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री गडकरी ने 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा 'मैं सिल्कयारा सुरंग से 41 श्रमिकों को सकुशल निकाले जाने पर राहत और खुशी महसूस कर रहा हूं.' बारह नवंबर से सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को मंगलवार शाम बाहर निकाल लिया गया.

गडकरी ने कहा कि यह कई एजेंसियों द्वारा अंजाम दिया गया एक समन्वित अभियान था, जो हाल के वर्षों में सबसे महत्वपूर्ण बचाव अभियानों में से एक है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अनेक चुनौतियों का सामना करने के बावजूद विभिन्न विभाग और एजेंसियों ने एक-दूसरे का भरपूर साथ दिया और सभी के अथक प्रयासों व प्रार्थनाओं से यह अभियान संभव हो सका. उन्होंने कहा कि बचाव दलों के समर्पित प्रयासों के अनुकूल परिणाम मिले हैं.

गडकरी ने कहा, 'मैं इस बचाव अभियान में शामिल प्रत्येक एजेंसी और व्यक्ति का आभार व्यक्त करता हूं। साथ ही अंतरराष्ट्रीय बचाव विशेषज्ञों, प्रशासनिक अधिकारियों और उत्तराखंड सरकार की त्वरित और प्रभावी प्रतिक्रिया के लिए उनकी सराहना करता हूं.' केंद्रीय मंत्री ने 'एक्स' पर लिखा, 'मैं इस अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का आभार व्यक्त करता हूं, जो पूरे अभियान की निरंतर निगरानी कर रहे थे और आवश्यकता पड़ने पर मार्गदर्शन और सहायता प्रदान कर रहे थे.'

उन्होंने लिखा, 'उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी जी और मेरे सहयोगी वीके सिंह जी अभियान के दौरान वहीं डेरा डाले रहे. अंत में, मैं सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के अधिकारियों और इंजीनियरों के प्रयासों के लिए उनका आभार व्यक्त करता हूं.'

केंद्रीय मंत्रियों ने बचाव अभियान की सराहना की, कहा: अपनों की सुरक्षा में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे
इसके आलावा केंद्रीय मंत्रियों ने मंगलवार को उत्तराखंड में एक निर्माणाधीन सड़क सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को बचाने के सफल अभियान की सराहना की. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा, 'हम अपनों को बचाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.' विभिन्न एजेंसियों ने आशा और निराशा के बीच लगभग 17 दिन चले बचाव अभियान के तहत सिल्क्यारा सुरंग में फंसे सभी 41 श्रमिकों को बाहर निकाल लिया. जयशंकर ने 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर कहा, 'हम अपनों को बचाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. सुरंग में फंसे लोगों को बचाने के लिए अथक प्रयास करने वाले सभी लोगों का हार्दिक आभार.'

उन्होंने कहा, 'उन लोगों के धैर्य और दृढ़ संकल्प की सराहना करता हूं जिन्होंने उम्मीद खोए बिना ऐसी विपरीत परिस्थितियों का सामना किया.'

अमित शाह ने व्यक्त किया आभार
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मजदूरों को बचाने के लिए अथक प्रयास करने वाले सभी लोगों के प्रति हार्दिक आभार भी व्यक्त किया. शाह ने 'एक्स' पर लिखा, 'देश के लिए यह बड़ी खुशखबरी है कि उत्तरकाशी में एक सुरंग में फंसे हमारे सभी 41 श्रमिक भाइयों को सुरक्षित एवं सकुशल बचा लिया गया है. देश सुरंग में इतने लंबे समय तक ऐसी चुनौतीपूर्ण स्थिति का सामना करने के उनके साहस को सलाम करता है.'

राजनाथ सिंह ने भी किया अभिनंदन
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 'एक्स' पर लिखा, 'उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में सुरंग हादसे में फंसे सभी श्रमिक बंधुओं के सुरक्षित बाहर निकल आने के समाचार से मुझे अत्यंत आनंद की अनुभूति हुई है. इस अभियान पर पूरे देश की निगाह लगी हुई थी. इसकी सफलता से पूरे देश ने राहत की साँस ली है.' उन्होंने कहा कि यह सभी मजदूरों के परिवारों के लिए खुशी का क्षण है. उन्होंने लिखा, 'बेहद कठिन और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में फंसे इन सभी मज़दूरों को सुरक्षित निकालने में सबसे बड़ा योगदान राहत एवं बचाव कार्य में लगी सभी एजेंसियों जैसे एनडीआरएफ़, एसडीआरएफ़, उत्तराखण्ड पुलिस तथा भारतीय सेना का है. मैं इन सभी का हृदय से अभिनंदन करता हूं.'

पीयूष गोयल ने जताई खुशी
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष ने कहा कि सिल्कयारा में सुरंग में फंसे मजदूरों को दिन-रात की मशक्कत के बाद सुरक्षित निकाल लिया गया है. गोयल ने 'एक्स' पर लिखा, 'सिल्कयारा में सुरंग में फंसे मजदूरों को दिन-रात की मशक्कत के बाद सुरक्षित निकाल लिया गया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जी एवं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी जी की निरंतर निगरानी के चलते यह कार्य अनवरत चला.'

उन्होंने लिखा, 'इस कार्य में जुटे सभी श्रमिकों, सुरक्षा बल के जवानों और विशेषज्ञों के सहयोग के लिए मैं सभी का हृदय से धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने क्षण-क्षण समर्पित रहकर, हमारे मजदूर भाइयों के परिवारो को खुशियां लौटाई हैं.'

पढ़ें:जिंदगी और मौत के 400 घंटे पूरा कर टनल से निकला दीपक, गांव में महिलाओं ने की शिव चर्चा और हवन

पढ़ें:उत्तरकाशी टनल से रेस्क्यू किए गए 41 मजदूरों को एक-एक लाख रुपए देगी धामी सरकार, बाबा बौखनाग मंदिर बनाने की भी घोषणा

पढ़ें:दुनिया का तीसरा सबसे लंबा रेस्क्यू ऑपरेशन बना उत्तरकाशी बचाव अभियान, जानिए कहां हुए बाकी दो

पढ़ें:उत्तरकाशी टनल हादसा : प्रार्थना रंग लाई, 17 दिन बाद मंजीत आया बाहर, मां बोली- घर में दोबारा खुशियां लौटी हैं

पढ़ें:जिस पहाड़ को खोद न पाईं बड़ी-बड़ी मशीनें, सेना और मजदूरों के हाथों ने चीर दिया उसका सीना

Last Updated : Nov 29, 2023, 8:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details