नई दिल्ली :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कतर के अमीर तमीम बिन हमद अल थानी से बातचीत की (PM Modi spoke with Qatar Emir). दोनों नेता 2023 में भारत और कतर के राजनयिक संबंधों के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में संयुक्त रूप से समारोह आयोजित करने के लिए सहमत हुए.
मोदी ने कतर में फुटबॉल विश्व कप के सफल आयोजन के लिए उन्हें अपनी शुभकामनाएं भी दीं.
उन्होंने ट्वीट किया, 'कतर के अमीर तमीम बिन हमद अल थानी से बात कर खुश हूं. दिवाली की शुभकामनाओं के लिए उन्हें धन्यवाद देता हूं और कतर में फीफा विश्व कप के सफल आयोजन के लिए उन्हें शुभकामनाएं देता हूं. हम 2023 में भारत-कतर के बीच राजनयिक संबंधों के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में संयुक्त रूप से समारोह आयोजित करने को सहमत हुए हैं.'
पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी ने की ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक से बात
(पीटीआई-भाषा)