दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी ने भारी वर्षा के बाद सीएम स्टालिन को सहयोग का दिया आश्वासन

तमिलनाडु के विभिन्न इलाकों में हुई भारी बारिश की वजह से पैदा हुए हालात पर पीएम मोदी ने सीएम एम के स्टालिन से बात की. साथ ही पीएम ने बचाव और राहत कार्य में केंद्र से पूरे सहयोग का भरोसा दिया.

प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री मोदी

By

Published : Nov 7, 2021, 10:06 PM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के विभिन्न हिस्सों में भारी वर्षा के बाद रविवार को वहां के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने बातचीत की और उन्हें बचाव एवं राहत कार्य में केंद्र से सभी संभव सहायता का आश्वासन दिया.

रातभर भारी वर्षा होने से चेन्नई और उसके उपनगरों में जलजमाव हो गया और प्रशासन ने प्राथमिक बाढ़ अलर्ट जारी किया है क्योंकि शहर के तीन जलाशयों को अतिरिक्त पानी को बहाने के लिए चरणबद्ध तरीके से खोला गया है.

ये भी पढ़ें - चेन्नई : भारी बारिश के कारण दो जलाशयों से छोड़ा जाएगा पानी, बाढ़ की चेतावनी जारी, सीएम स्टालिन ने किया निरीक्षण

मोदी ने ट्वीट किया, 'तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन से बाचतीत की और राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में भारी वर्षा के मद्देनजर स्थिति पर चर्चा की. बचाव एवं राहत कार्य में केंद्र से सभी संभव सहायता का आश्वासन दिया. मैं सभी के कल्याण एवं सुरक्षा की प्रार्थना करता हूं.'

वहीं भारी बारिश की वजह से एनडीआरएफ की 4 टीमों को तिरुवल्लूर, चेंगलपट्टू और मदुरै में तैनात किया गया है, क्योंकि भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले दो दिनों के लिए चक्रवाती परिसंचरण और भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

(एजेंसियां)

ABOUT THE AUTHOR

...view details