नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के विभिन्न हिस्सों में भारी वर्षा के बाद रविवार को वहां के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने बातचीत की और उन्हें बचाव एवं राहत कार्य में केंद्र से सभी संभव सहायता का आश्वासन दिया.
रातभर भारी वर्षा होने से चेन्नई और उसके उपनगरों में जलजमाव हो गया और प्रशासन ने प्राथमिक बाढ़ अलर्ट जारी किया है क्योंकि शहर के तीन जलाशयों को अतिरिक्त पानी को बहाने के लिए चरणबद्ध तरीके से खोला गया है.
ये भी पढ़ें - चेन्नई : भारी बारिश के कारण दो जलाशयों से छोड़ा जाएगा पानी, बाढ़ की चेतावनी जारी, सीएम स्टालिन ने किया निरीक्षण