नई दिल्ली:विदेश दौरे से दिल्ली वापस लौटते ही शनिवार देर शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना से फोन पर बात की. उन्होंने दिल्ली में बाढ़ के हालात पर चर्चा की. सूत्र की मानें तो बीते दिनों तमाम एजेंसी व सरकार द्वारा बाढ़ से रोकथाम व बचाव के लिए जो भी कार्य हुए हैं. इस संबंध में उन्होंने उपराज्यपाल से जानकारी ली. बीते गुरुवार को जब प्रधानमंत्री फ्रांस दौरे पर थे तब भी उन्होंने फ्रांस से फोन कर उपराज्यपाल से बात की थी और दिल्ली के हालात के बारे में चर्चा की. उसके बाद उपराज्यपाल ने इसकी जानकारी ट्विटर भी साझा की थी. उन्होंने केंद्र सरकार से हर सम्भव सहायता ले कर दिल्ली के हित में समुचित कदम उठाने के निर्देश दिए थे.
दिल्ली में बाढ़ से उत्पन्न हालात को लेकर लेकर उपराज्यपाल भी ग्राउंड पर उतरे हुए हैं. शुक्रवार को उपराज्यपाल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ बाढ़ प्रभावित इलाके में गए थे और जायजा लिया था. शनिवार को भी उपराज्यपाल लालकिले, कश्मीरी गेट, राजघाट बाढ़ प्रभावित इलाके में गए थे. उन्होंने वहां चल रहे राहत कार्य और पानी निकासी के इंतजामों को देखा था.