नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से बात की. उन्होंने बताया कि 'व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए मिलकर काम करेंगे. हम व्यापक और संतुलित एफटीए को लेकर निष्कर्ष पर पहुंचने के महत्व को लेकर सहमत हुए.' यह जानकारी प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री सुनक के साथ बात करने के बाद दी है.
जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरूवार को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से बात की और उन्हें कार्यभार संभालने पर बधाई दी. इस बात की जानकारी पीएम मोदी ने एक ट्वीट के जरिए दी. उन्होंने कहा कि 'आज ऋषि सुनक से बात कर बहुत खुशी हुई. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने पर मैंने उन्हें बधाई दी.' मोदी ने कहा कि एक व्यापक और संतुलित मुक्त व्यापार समझौते के शीघ्र समापन के महत्व पर भी वह और सुनक सहमत हुए.
पढ़ें:मेघालय में राजनीतिक हलचल, कॉनराड संगमा और भाजपा के बीच खटास !