नई दिल्ली :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ब्रिटेन के राजा चार्ल्स तृतीय से टेलीफोन पर बात की और जलवायु परिवर्तन, जैव विविधता संरक्षण और ऊर्जा संक्रमण के वित्तपोषण के समाधान सहित कई विषयों पर चर्चा की (PM Modi speaks with King Charles III). जैसा कि यूनाइटेड किंगडम के संप्रभु का पद संभालने के बाद किंग चार्ल्स III के साथ पीएम मोदी की यह पहली बातचीत थी, उन्होंने ब्रिटेन के सम्राट को एक बहुत ही सफल शासन के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं.
पीएमओ की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि बातचीत के दौरान आपसी हित के कई विषयों पर चर्चा की गई, जिसमें जलवायु कार्रवाई, जैव विविधता का संरक्षण, ऊर्जा-संक्रमण के वित्तपोषण के लिए अभिनव समाधान शामिल हैं.
प्रधानमंत्री ने इन मुद्दों पर किंग चार्ल्स III की स्थायी रुचि और वकालत के लिए उनकी सराहना की. प्रधानमंत्री ने उन्हें डिजिटल सार्वजनिक वस्तुओं के प्रचार सहित G20 अध्यक्षता के लिए भारत की प्राथमिकताओं के बारे में जानकारी दी. उन्होंने मिशन लाइफ-लाइफस्टाइल फॉर एनवायरनमेंट की प्रासंगिकता के बारे में भी बताया, जिसके जरिए भारत पर्यावरण की दृष्टि से स्थायी जीवन शैली को बढ़ावा देना चाहता है.