नई दिल्ली :लम्बे समय से बीमार चल रहे बीजेपी के वयोवृद्ध नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन की अफवाह ने सोशल मीडिया में हड़कंप मचा दिया है. आज (शुक्रवार) सुबह से ही उड़ रही सिंह के निधन की अफवाह को जानें-अनजाने कई लोगों ने बढ़ावा दे दिया, इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर कल्याण सिंह के निधन की उड़ती अफवाहों को झूठ बताया. वहीं, कल्याण सिंह के पोते ने भी लोगों से अफवाहों पर ध्यान ना देने की अपील की है.
अफवाहों के चलते SGPGI ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन
वहीं, इन उड़ती अफवाहों के चलते लखनऊ स्थित संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट (SGPGI) ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर कहा, सिंह की हालत पहले से बेहतर (Kalyan Singh Health Condition) है और उनका ब्लड प्रेशर व हार्ट बीट भी सामान्य है.
PM ने की सिंह के जल्द स्वस्थ होने की कामना
प्रधानमंत्री ने सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा, देश भर के असंख्य लोग कल्याण सिंह के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. कल (गुरुवार) जेपी नड्डा (भाजपा अध्यक्ष), योगी आदित्यनाथ (उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री) और अन्य नेताओं ने अस्पताल जाकर उनसे मुलाकात की. मैंने अभी उनके पोते से बात की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली.
पीएम मोदी हुए भावुक
प्रधानमंत्री ने कहा, यह जानकर कि जे पी नड्डा से बातचीत के दौरान कल्याण सिंह ने मुझे याद किया, मैं भावुक हो गया. कल्याण सिंह के साथ हुई मुलाकातों से जुड़ी कई यादें हैं. वो लम्हें मुझे फिर याद आ गए. उनके साथ बात करना हमेशा सीखने का अनुभव हुआ करता है.
पढ़ें-वीरभद्र सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करने शिमला आएंगे राहुल और नड्डा