दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

PM Modi Jordan king Talks: पीएम मोदी ने जॉर्डन किंग शाह अब्दुल्ला-II से की बात, आतंकवाद और नागरिकों की जान जाने पर चिंता साझा की - मोदी जॉर्डन किंग बातचीत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजरायल-हमास संघर्ष (Israel–Hamas conflict) के बीच सोमवार को जॉर्डन के राजा शाह अब्दुल्ला द्वितीय से बात (PM Modi Jordan king Talks) की तथा दोनों नेताओं ने आतंकवाद, हिंसा और नागरिकों की जान जाने को लेकर चिंताएं साझा कीं. मोदी ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि सुरक्षा और मानवीय स्थिति के शीघ्र समाधान के लिए ठोस प्रयासों की आवश्यकता है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By PTI

Published : Oct 23, 2023, 7:53 PM IST

नई दिल्ली : इजरायल-हमास संघर्ष के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला-द्वितीय से बात की. इस बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने आतंकवाद, हिंसा और नागरिक जीवन के नुकसान के बारे में चिंताएं साझा कीं. पीएम मोदी ने एक्स पर अपने और जॉर्डन के राजा के बीच की बातचीत की जानकारी दी. उन्होंने एक पोस्ट में लिखा कि सुरक्षा और मानवीय स्थिति के जल्द समाधान के लिए ठोस प्रयासों की जरूरत है.

एक्स पर पीएम मोदी ने लिखा : पीएम मोदी ने एक्स पर जॉर्डन किंग से हुई बातचीत के बारे में कहा, "जॉर्डन के शाह अब्दुल्ला द्वितीय से बात की। पश्चिम एशिया क्षेत्र के घटनाक्रम पर विचारों का आदान-प्रदान किया. हम आतंकवाद, हिंसा और नागरिकों की जान जाने के बारे में चिंताओं को साझा करते हैं. सुरक्षा और मानवीय स्थिति के शीघ्र समाधान के लिए ठोस प्रयासों की आवश्यकता है."

गौरतलब है कि इजरायल-फिलीस्तीन (Israel Palestine War) के बीच चल रही जंग सोमवार को 17वें दिन भी जारी है. इजरायल (Israel) हमास (Hamas) को बख्शने के मूड में बिल्कुल नहीं है. इजरायली मिसाइलें गाजा (Gaza) में हमास के ठिकानों को उड़ा रही हैं. इधर, हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि कम से कम 5,087 फलस्तीनी मारे गए हैं और 15,270 अन्य घायल हुए हैं. इस आर-पार की जंग के बीच इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) सीमावर्ती क्षेत्रों में लड़ रहे सैनिकों से मिलने पहुंचे हैं. इस युद्ध में उन्हें लड़ने की साहस दे रहे हैं. यहां नेतन्याहू ने हमास को मिटाने की कसम खाई और इस संघर्ष को 'करो या मरो' की लड़ाई का करार दिया.

पीएम नेतन्याहू ने हिजबुल्लाह को इजरायल के साथ दूसरा युद्ध मोर्चा खोलने के खिलाफ भी यहां चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि युद्ध शुरू होने से "अकल्पनीय" परिणाम के हमले होंगे जो लेबनान पर "तबाही" बरपा देंगे. पीएम नेतन्याहू की बातों से साफ समझ आ रहा है कि अगर हिजबुल्लाह भी इस युद्ध में एंट्री करता है तो लेबनान में तबाही पक्की है. इससे पहले, पीएम नेतन्याहू ने तेल अवीव में युद्ध मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ सुरक्षा मूल्यांकन किया.

पढ़ें :IAEA - PM Modi: आईएईए प्रमुख ने मोदी से की मुलाकात, जिम्मेदार परमाणु शक्ति के रूप में भारत की भूमिका को सराहा

ABOUT THE AUTHOR

...view details