बड़वानी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर सोमवार को एमपी दौरे पर पहुंचे. यहां पीएम मोदी बड़वानी जिले में 8 सीटों के प्रत्याशियों के लिए मतदान की अपील की. इस दौरान बड़वानी जिलों की 4 सीट व धार जिले की मनावर, धार, धरमपुरी, कुक्षी से बीजेपी उम्मीदवार मंच पर मौजूद रहे. मोदी ने आदिवासी व गुजराती मिक्स भाषा मे संबोधन शुरू किया. एमपी भाजपा के संकल्प की तारीफ की. पीएम ने कहा कि संकल्प पत्र आत्मनिर्भर बनाने वाला है. हालांकि इस दौरान पीएम कांग्रेस पर बयान से पीछे नहीं हटे.
छत्तीसगढ़-राजस्थान से निकल रही काली कमाई: पीएम ने कहा कि एमपी में कांग्रेस और भाजपा के बीच चुनाव नहीं है, बल्कि ये चुनाव मध्य प्रदेश के उज्जवल भविष्य को तय करने वाला चुनाव है. पीएम ने कहा कि एक तरफ कांग्रेस है, जो सिर्फ अपनी खाली तिजोरी भरने के लिए मध्य प्रदेश में अपना कब्जा जमाना चाहती है. उन्होंने कहा कि आप छत्तीसगढ़ और राजस्थान देखिए कैसे काली कमाई के नोटों के ढेर निकल रहे हैं, ये कोई मेहनत की कमाई थोड़े ही है. पीएम ने कहा अगर ईमान की कमाई होती तो गद्दे के नीचे क्यों छिपाना पड़ता है. ये चोरी का माल है, जिसे मोदी पकड़ रहा है, इसलिए ये लोग मुझे गाली देते हैं.
कांग्रेस कर सकती है सोने का महल बनाने का वादा:पीएम ने कहा कि जहां भी कांग्रेस आई तबाही लाई और कांग्रेस साफ हुई, वहां खुशहाली आई. हिमाचल के लोगों को चांद तारे तोड़ कर लाने की बात कही थी. जबकि आज स्थिति इसके उलट है. कर्नाटक में बिजली महंगी, दूध महंगा और विकास ठप्प कर दिया, तो एमपी में क्या करेंगे. इसी बीच पीएम मोदी ने कांग्रेस तंज कसते हुए कहा कि अभी तक जैसे-तैसे कुर्सी पाने के लिए कांग्रेस एमपी के लोगों को सोने का महल बनाने का वादा भी कर सकती है, लेकिन ये सोना कौन सा लाएंगे, आलू वाला. आलू से सोना निकालूंगा तभी बनाऊंगा. प्रधानमंत्री ने कहा कि सत्ता मिलते ही कांग्रेस लूट का कारोबार शुरू कर देगी.