पौड़ी (उत्तराखंड): श्रावण मास में तीर्थनगरी ऋषिकेश से सटे पौड़ी के नीलकंठ मंदिर में शिवभक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है. लोग दूर-दूर से भगवान भोलेनाथ के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बहन बसंती बेन अपने पति हसमुख व साथियों के साथ भगवान भोलेनाथ के दर्शन के लिए पहुंचे. उनके साथ देहरादून भाजपा जिलाध्यक्ष कविता शाह भी रहीं. सभी ने मंदिर में भगवान नीलकंठ के दर्शन किए और जलाभिषेक कर परिवार व देश की सुख समृद्धि की कामना की.
उत्तराखंड दौरे पर पीएम मोदी की बहन बसंती बेन, नीलकंठ में सीएम योगी की बहन से की मुलाकात
पीएम मोदी की बहन बसंती बेन ने अपने पति और साथियों के साथ नीलकंठ मंदिर में दर्शन किए. इसके बाद उन्होंने सीएम योगी की बहन शशि पयाल से मुलाकात की.
इसके बाद बसंती बने अपने पति संग पार्वती मंदिर के पास यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की बहन शशि पयाल से भी मुलाकात की. दोनों ने सीएम योगी की बहन से कुलक्षेम पूछते हुए लंबी बातचीत की. शशि के साथ बिताए पलों को बसंती बेन ने मोबाइल के जरिए कैमरे में भी कैद किया. बसंती बेन ने शशि को बताया कि भाई पीएम नरेंद्र मोदी सबकुछ त्यागकर देश को और भाई सीएम योगी आदित्यनाथ देश के सबसे बड़े राज्य को समर्पित हैं. इसके बाद पीएम मोदी की बहन अपने पति और साथियों के साथ ब्रम्हपुरी स्थित श्रीराम तपस्थल आश्रम पहुंचकर महंत दयाराम दास से मुलाकात की और उनका हाल चाल जाना.
ये भी पढ़ेंःWATCH: फिर दिखी योगी आदित्यनाथ की बड़ी बहन शशि की सादगी, सौम्यता के कायल हुए पर्यटक
गौरतलब है कि नीलकंठ मंदिर के समीप मां भुवनेश्वरी देवी का मंदिर है. जहां पर यूपी सीएम योगी की बहन शशि पयाल चाय की दुकान चलाती हैं. शशि पयाल बेहद सादगी से यहां अपने पति के साथ दुकान चलाती हैं. उनकी सादगी ही सबूत है कि यहां पहुंचने वाले अधिकतर ग्राहकों व श्रद्धालुओं को भी इसकी जानकारी नहीं होती है कि यहां सीएम योगी की बहन एक दुकान का संचालन करती हैं.