हैदराबाद :देश में तेजी से फैल रही कोरोना महामारी के बीच ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उन लोगों से माफी मांगनी चाहिए जिन्होंने ऑक्सीजन, बेड और दवाओं की कमी के कारण अपने प्रियजनों को खो दिया.
असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को ट्वीट कर कहा, प्रधानमंत्री संसद और प्रेस का सामना करने से डरते हैं. वह श्मशान (कब्रिस्तान) के बारे में घंटों तक बात कर सकते हैं, लेकिन अस्पतालों के बारे में कभी नहीं. उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री को उन लोगों से माफी मांगनी चाहिए, जिन्होंने ऑक्सीजन, बेड की कमी के कारण अपने प्रियजनों को खो दिया. इस निंदनीय पीड़ा के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए.
पढ़ें-चुनाव और कुंभ में कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन के आरोप, सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई
इसके साथ ही ओवैसी ने आगे केंद्र सरकार की कोविड19 टीकाकरण नीति की आगे आलोचना करते हुए कहा, केंद्र को भारत में उपलब्ध विदेशी टीकों को भी लगाए जाने की अनुमति देनी चाहिए थी.
ओवैसी ने प्रधानमंत्री से कुछ सवाल पूछते हुए कहा, सुप्रीम कोर्ट ने कहा थी कि प्रधानमंत्री का टीकाकरण मूल्य निर्धारण नीति प्राइमा फेसिअल राइट टू लाइफ (prima facie violates Right to Life) का उल्लंघन करती है. देश में जब कोरोना के मामले हर दिन लाखों पार कर रहे थे तब समय से पहले पर्याप्त वैक्सीन आदेश क्यों नहीं दिए गए?