चित्तौड़गढ़.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को चित्तौड़गढ़ के सांवलिया जी पहुंचे, जहां उन्होंने करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण किया. इससे पहले पीएम ने सांवलिया सेठ मंदिर जाकर पूजा-अर्चना की और देश और प्रदेश की खुशहाली की कामना की. वहीं, सांवलिया जी मेला ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने राज्य की गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही कई गंभीर आरोप भी लगाए.
महिला सुरक्षा, सांप्रदायिक दंगे, बढ़ते अपराध के साथ-साथ पीएम ने कन्हैयालाल हत्याकांड का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने बीते पांच सालों तक सिर्फ कुर्सी बचाने का काम किया है. इस सरकार को राज्य की जनता की कोई चिंता नहीं है. उन्होंने कहा कि यहां तो मौजूदा आलम यह है कि लोग शांति से तीज-त्योहार भी नहीं मना सकते हैं. पता नहीं कब दंगा हो जाए. खैर, राज्य में भाजपा की सरकार बनी तो इसे रुकवाया जाएगा. पीएम ने कहा कि ये सरकार लोगों की जानमाल की भी सुरक्षा नहीं सकती है. ऐसे में जरूरी हो गया है कि इन्हें सत्ता से बेदखल किया जाए.
इसे भी पढ़ें -PM Modi In Chittorgarh : पीएम मोदी का सीएम गहलोत पर बड़ा प्रहार, कहा- राजस्थान को कर दिया तबाह और अब गारंटी मांग कर स्वीकारी हार
कन्हैयालाल हत्याकांड पर उठाए सवाल -पीएम ने कन्हैयालाल हत्याकांड का जिक्र करते हुए कहा कि उदयपुर में जैसी घटना हुई, वैसी शायद ही आपने कल्पना की होगी. उन्होंने कहा कि जिस राजस्थान में दुश्मन पर भी धोखे हमले की परंपरा न रही हो, वहां इतना बड़ा पाप हो गया. आतंकी कपड़ने सिलाने के बहाने आए और बिना खौफ के टेलर का गला काट दिए. वो यहीं नहीं रुके आगे घटना का वीडियो वायरल किया गया. बावजूद इसके राज्य की कांग्रेस सरकार को इसमें भी वोट बैंक की चिंता सता रही है. इस सरकार ने राजस्थान की धरा को दुनिया के सामने बदनाम करने का काम किया है.
सीएम ने स्वीकारी हार -बीते दिनों मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से दिए गए एक बयान पर पीएम ने चुटकी लेते हुए कहा कि अब खुद गहलोत भी स्वीकार कर चुके हैं कि राजस्थान में उनकी सरकार नहीं आने वाली है. पिछले हफ्ते जयपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में गहलोत ने कहा था कि अगर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनती है तो प्रधानमंत्री वादा करें कि कांग्रेस की जनहित वाली योजनाओं को नहीं रोकेंगे. इस पर पीएम ने कहा कि ये गारंटी है कि जनहित की योजनाओं को नहीं रोका जाएगा, लेकिन भाजपा सरकार पेपर लीक और भ्रष्टाचार करने वाले को भी नहीं बख्शेगी. आगे उन्होंने पायलट-गहलोत विवाद को लेकर कहा कि यहां के मुख्यमंत्री अपने बेटे को सेट करने के चक्कर में दूसरे के बेटों को उखाड़ फेंकने की जुगत में लगे रहते हैं.
नौजवानों से पीएम का वादा - पीएम ने कहा कि राजस्थान के नौजवानों के साथ जो धोखा किया गया है, भाजपा उसकी तह तक जाएगी. यहां के पेपर लीक माफिया का पाताल में भी जाकर हिसाब किया जाएगा. उन्होंने कहा कि वो राज्य के युवाओं को भरोसा देते हैं कि नौजवानों के भविष्य के साथ जिसने भी खिलवाड़ किया है उसे उसके किए की सजा दिलाई जाएगी.