देहरादून(उत्तराखंड):देश दुनिया नये साल के जश्न में डूबी है. भारत में भी बड़े ही जोर शोर से नये साल का जश्न मनाया जा रहा है. नये साल के आने से पहले थर्टी फर्स्ट के मौके पर पीएम मोदी ने साल 2023 की अपनी 23 तस्वीरें शेयर कीं है. पीएम मोदी की ये तस्वीरें अलग अलग समय की हैं. पीएम मोदी की इन 23 तस्वीरों में दो तस्वीरें उत्तराखंड की भी है. पीएम मोदी की बेस्ट 23 में शामिल ये दो तस्वीरें पिथौरागढ़ दौरे की हैं. इन दो तस्वीरों में ऐसा क्या खास है जो इन्हें पीएम मोदी की पसंदीदा बनाता है आइये आपको बताते हैं.
पीएम मोदी ने साल 2023 की जो तस्वीरें शेयर की हैं उनमें पीएम मोदी के आदि कैलाश के दौरे की है.पीएम मोदी 12 अक्टूबर को पिथौरागढ़ जिले के आदि कैलाश पहुंचे थे. यहां पीएम मोदी अपने चिर परिचित अंदाज में भक्ति भाव में डूबे दिखे. आदि कैलाश में पीएम मोदी काफी देर तक वो बर्फ से ढके और सूर्य की रोशनी में चांदी से चमक रहे आदि कैलाश को निहारते रहे.
यहां उन्होंने कुछ देर हाथ जोड़े मंत्र जपे. इसके बाद दोनों हाथ उठाकर हर हर महादेव का जयघोष किया. तब पीएम मोदी ने आदि कैलाश के पास स्थित पार्वती कुंड में पूजा अर्चना भी की. आदि कैलाश दौरे में पार्वती कुंड में पूजा अर्चना की तस्वीर पीएम मोदी ने अपनी 23 तस्वीरों में शामिल की है.