लखनऊ:उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में सातवें व अंतिम चरण का आज मतदान जारी है. इसी दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi appealed for voting ) के साथ भाजपा के अन्य दिग्गजों ने सभी से मतदान की अपील की है. पीएम मोदी के साथ ही गृह मंत्री अमित शाह तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सभी से मतदान की अपील की है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को ट्वीटर के माध्यम से लिखा कि उत्तर प्रदेश में आज लोकतंत्र के महायज्ञ की पूर्णाहुति का दिन है. सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे विधानसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण के मतदान में पूरे जोश-खरोश से भाग लें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं.
गृहमंत्री अमित शाह ने लिखा कि आज उत्तर प्रदेश में सातवें व अंतिम चरण का चुनाव है, मैं सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि उत्तर प्रदेश में लोक कल्याण व विकास की यात्रा को अनवरत जारी रखने हेतु अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें. आपका एक वोट उत्तर प्रदेश के समृद्ध व सुरक्षित भविष्य का आधार है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिखा कि उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव-2022 का आज अंतिम चरण है. सभी सम्मानित मतदाता गण राष्ट्रवाद, विकास और सुशासन की विजय के लिए मतदान अवश्य करें. आपका एक वोट माफियावादियों, दंगावादियों और घोर परिवारवादियों से आपके प्रदेश को बचाएगा. अत: पहले मतदान करें फिर जलपान करें.