दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी, शाह और मुख्यमंत्री योगी ने की मतदान की अपील - प्रधानमंत्री मोदी मतदान की अपील

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में सातवें व अंतिम चरण का आज मतदान जारी है. इसी दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi appealed for voting ) के साथ भाजपा के अन्य दिग्गजों ने सभी से मतदान की अपील की है.

PM Modi, Shah and Chief Minister Yogi appealed for voting
प्रधानमंत्री मोदी, शाह और मुख्यमंत्री योगी ने की मतदान की अपील

By

Published : Mar 7, 2022, 9:16 AM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में सातवें व अंतिम चरण का आज मतदान जारी है. इसी दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi appealed for voting ) के साथ भाजपा के अन्य दिग्गजों ने सभी से मतदान की अपील की है. पीएम मोदी के साथ ही गृह मंत्री अमित शाह तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सभी से मतदान की अपील की है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को ट्वीटर के माध्यम से लिखा कि उत्तर प्रदेश में आज लोकतंत्र के महायज्ञ की पूर्णाहुति का दिन है. सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे विधानसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण के मतदान में पूरे जोश-खरोश से भाग लें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं.

गृहमंत्री अमित शाह ने लिखा कि आज उत्तर प्रदेश में सातवें व अंतिम चरण का चुनाव है, मैं सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि उत्तर प्रदेश में लोक कल्याण व विकास की यात्रा को अनवरत जारी रखने हेतु अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें. आपका एक वोट उत्तर प्रदेश के समृद्ध व सुरक्षित भविष्य का आधार है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिखा कि उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव-2022 का आज अंतिम चरण है. सभी सम्मानित मतदाता गण राष्ट्रवाद, विकास और सुशासन की विजय के लिए मतदान अवश्य करें. आपका एक वोट माफियावादियों, दंगावादियों और घोर परिवारवादियों से आपके प्रदेश को बचाएगा. अत: पहले मतदान करें फिर जलपान करें.

नौ में सात जिलों की सभी सीट पर मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा, लेकिन नक्सल प्रभावित सोनभद्र के राबर्ट्सगंज व दुद्धी और चंदौली के चकिया विधानसभा में सुबह सात से शाम चार बजे तक वोटिंग की प्रक्रिया होगी. विधानसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण में वाराणसी, आजमगढ़ और मीरजापुर मंडलों के नौ जिलों वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, आजमगढ़, मऊ, मीरजापुर, सोनभद्र और भदोही की 54 सीटों पर मतदान हो रहा है.

ये भी पढ़ें- UP Assembly Election 2022 LIVE: सुनिए, सातवें चरण का यह खास इलेक्शन पॉडकास्ट

योगी सरकार के सात मंत्रियों की आखिरी चरण में परीक्षा होगी. उनमें वाराणसी की शिवपुर सीट से पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री अनिल राजभर, वाराणसी उत्तर से स्टांप एवं पंजीयन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवींद्र जायसवाल, वाराणसी दक्षिण से पर्यटन एवं संस्कृति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नीलकंठ तिवारी, जौनपुर से आवास एवं शहरी नियोजन राज्य मंत्री गिरीश यादव, मीरजापुर की मड़िहान सीट से ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल, सोनभद्र की ओबरा सीट से समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव गोंड और गाजीपुर सदर सीट से सहकारिता राज्य मंत्री संगीता बलवंत शामिल हैं.
(आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details