दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

देश आज स्वच्छता के क्षेत्र में नित नई गाथाएं लिख रहा है: प्रधानमंत्री - country is writing new stories in the field of cleanliness

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने स्वच्छ भारत अभियान का जिक्र करते हुए कहा कि यह जनभागीदारी का प्रत्यक्ष प्रमाण है. उन्होंने कहा कि देश आज स्वच्छता के क्षेत्र में नित नई आयाम बना रहा है.

PM Narendra Modi
पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

By

Published : Apr 18, 2022, 10:42 AM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने सोमवार को कहा कि जनभागीदारी किस प्रकार किसी देश के विकास में नई ऊर्जा भर सकती है, स्वच्छ भारत अभियान इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है. उन्होंने कहा कि देश आज स्वच्छता के क्षेत्र में नित नई गाथाएं लिख रहा है.

पीएम मोदी का ट्वीट.

प्रधानमंत्री ने 2 अक्टूबर 2014 को स्वच्छ भारत मिशन का आरंभ किया था. इसका लक्ष्य भारत में सभी गांवों, ग्राम पंचायतों, जिलों, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 'खुले में शौच से मुक्त' (ओडीएफ) करना है. मोदी ने एक ट्वीट में कहा, 'जनभागीदारी किस प्रकार किसी देश के विकास में नई ऊर्जा भर सकती है, स्वच्छ भारत अभियान इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है. शौचालय का निर्माण हो या कचरे का निष्पादन, ऐतिहासिक धरोहरों का संरक्षण हो या फिर सफाई की प्रतिस्पर्धा, देश आज स्वच्छता के क्षेत्र में नित नई गाथाएं लिख रहा है.'

इस ट्वीट के साथ प्रधानमंत्री ने एक ग्राफिक्स भी साझा किया, जिसमें स्वच्छ भारत मिशन के तहत अब तक के कामकाज का ब्योरा पेश किया गया है. इसके मुताबिक देश के सभी गांव और शहर खुले में शौच से मुक्त बन चुके हैं.

ये भी पढ़ें - 200 बिस्तरों वाले अस्पताल का लोकार्पण, पीएम ने कहा- रिकॉर्ड संख्या में मिलेंगे नए डॉक्टर

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details