बिलासपुर: बिलासपुर में बीजेपी की परिवर्तन महासंकल्प रैली में पीएम मोदी ने काग्रेस पर हमलों के बाण दागे. भारी भीड़ को संबोधित करते हुए पीएम ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए और दलित कार्ड भी खेला. पीएम ने कहा कि" कांग्रेस दलितों, अनुसूचित जनजातियों और पिछड़े वर्गों के उत्थान को बर्दाश्त नहीं कर सकती है. कांग्रेस लगातार पिछड़े वर्गों का दुरुपयोग कर रही है."
पीएम मोदी ने OBC कार्ड के बहाने कांग्रेस को घेरा: पीएम नरेंद्र मोदी ने दलित कार्ड के बहाने कांग्रेस पर लगातार प्रहार जारी रखे. उन्होंने सीधे सीधे कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह एक पिछड़े वर्ग के व्यक्ति को पीएम पद पर नहीं देख पा रहे है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस मोदी से नफरत करती है.
"कांग्रेस मोदी से नफरत करती है. क्योंकि उन्हें लगता है कि पिछड़े वर्ग का एक व्यक्ति पीएम कैसे बन गया. वे मोदी को निशाना बनाने के बहाने पिछड़े वर्गों का दुरुपयोग करते हैं. कांग्रेस दलितों, गरीबों, आदिवासियों और ओबीसी से नफरत करती है. कोर्ट से दंडित होने के बाद भी यह उसी रवैए पर कायम रहे.जब भाजपा ने दलित समुदाय से आने वाले रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति पद के लिए नामांकित किया. तो कांग्रेस ने इसका विरोध किया. उन्होंने पिछले राष्ट्रपति चुनाव में द्रौपदी मुर्मू की उम्मीदवारी का भी विरोध किया था. यह कोई वैचारिक विरोध नहीं था. अगर वैचारिक विरोध होता तो कांग्रेस ने भाजपा के पूर्व नेता यशवंत सिन्हा को मैदान में नहीं उतारा होता.": नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री
कांग्रेस दोबारा सत्ता में आई तो फिर होगा भ्रष्टाचार: पीएम मोदी ने दावा किया कि "कांग्रेस अगर दोबारा सत्ता में आई तो राज्य में फिर भ्रष्टाचार जारी रहेगा. छत्तीसगढ़ भ्रष्टाचार और कुशासन में डूबा हुआ है. पीएम मोदी ने राशन घोटाला और शराब घोटाले का जिक्र किया. इसके अलावा पीएम ने लोक सेवा आयोग (पीएससी) भर्ती, जिला खनिज फाउंडेशन (डीएमएफ) फंड के उपयोग में घपले का आरोप लगाया. पीएम ने गोबर में कथित घोटालों को लेकर भूपेश बघेल सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राज्य में हर योजना में घोटाला है. पीएम ने दावा किया कि बीजेपी छत्तीसगढ़ के विकास के लिए पूरी तरह से समर्पित है. चाहे वह केंद्र में सत्ता में हो या राज्य की सत्ता में हो