दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

India- Saudi Bilateral Talk : पीएम मोदी ने कहा, भारत के लिए सऊदी सबसे अहम रणनीतिक साझेदारों में से एक

भारत की तीन दिवसीय राजकीय यात्रा पर यहां पहुंचे सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान अल सऊद ने सोमवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता की. इस द्विपक्षीय बैठक के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और अन्य मौजूद थे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 11, 2023, 12:20 PM IST

Updated : Sep 11, 2023, 3:11 PM IST

नई दिल्ली :प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस में सऊदी अरब के युवराज मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुलअजीज अल-सऊद से कई मुद्दों पर व्यापक बातचीत की. इस बातचीत के दौरान द्विपक्षीय व्यापार और रक्षा संबंधों को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित किया गया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सऊदी अरब के युवराज से बातचीत के दौरान कहा कि भारत और सऊदी अरब के बीच रणनीतिक साझेदारी क्षेत्रीय एवं वैश्विक स्थिरता और कल्याण के लिए अहम है. सऊदी अरब को भारत के सबसे महत्वपूर्ण रणनीतिक साझेदारों में से एक बताते हुए मोदी ने कहा कि बदलते वक्त के साथ दोनों देश अपने संबंधों में नए आयाम जोड़ रहे हैं. मोदी और बिन सलमान ने भारत-सऊदी अरब रणनीतिक साझेदारी परिषद की पहली बैठक में द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की.

बैठक में अपने शुरुआती संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा, "हमारी करीबी भागीदारी को अगले स्तर पर ले जाने के लिए कई पहलों की पहचान की गई है. आज की बैठक में हमारे संबंधों को एक नयी दिशा और ऊर्जा मिलेगी." अहम क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ाने के उद्देश्य से भारत-सऊदी अरब रणनीतिक साझेदारी परिषद की घोषणा 2019 में की गई थी. जी20 शिखर सम्मेलन की समाप्ति के बाद बिन सलमान इस समय भारत की राजकीय यात्रा पर हैं. वार्ता से पहले सऊदी अरब के युवराज का राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में औपचारिक स्वागत किया गया. औपचारिक स्वागत के बाद बिन सलमान ने संवाददाताओं से कहा, "मैं भारत आकर बहुत खुश हूं. मैं जी20 शिखर सम्मेलन के लिए भारत को बधाई देना चाहता हूं."

उल्लेखनीय है कि दोनों नेता रणनीतिक साझेदारी परिषद की पहली नेताओं की बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे. विदेश मामलों के मंत्रालय की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, पीएम मोदी और सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस रणनीतिक साझेदारी परिषद की दो मंत्रिस्तरीय समितियों यानी राजनीतिक, सुरक्षा, सामाजिक और सांस्कृतिक सहयोग समिति तथा अर्थव्यवस्था और निवेश सहयोग समिति के तहत हुई प्रगति की समीक्षा करेंगे.

सऊदी नेता ने कहा कि शिखर सम्मेलन में की गई घोषणाओं से दुनिया को फायदा होगा. उन्होंने कहा, "हम दोनों देशों के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण के लिए मिलकर काम करेंगे." सऊदी अरब पश्चिम एशिया में भारत के प्रमुख रणनीतिक साझेदारों में से एक है. पिछले कुछ वर्षों में दोनों देशों के बीच समग्र संबंधों में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है. दोनों पक्ष अपनी सुरक्षा साझेदारी को मजबूत करने पर भी ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.

पढ़ें :Saudi Prince on state visit: सऊदी प्रिंस सलमान राजकीय यात्रा पर, राष्ट्रपति भवन में किया गया स्वागत

तत्कालीन सेना प्रमुख जनरल एम. एम. नरवणे ने दिसंबर 2020 में सऊदी अरब का दौरा किया था, जो 13 लाख से अधिक सैनिकों की क्षमता वाली मजबूत सेना के प्रमुख द्वारा महत्वपूर्ण खाड़ी देश की पहली यात्रा थी. तब से दोनों पक्षों के उच्च पदस्थ सैन्य अधिकारियों ने एक-दूसरे के देश के कई दौरे किए हैं.

(अतिरिक्त इनपुट-भाषा)

Last Updated : Sep 11, 2023, 3:11 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details