दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

PM Modi in Rajya Sabha : महिलाओं को होने वाली दिक्कतों का जिक्र कर भावुक हुए पीएम मोदी - modi in parliament

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM modi) ने राज्यसभा में विपक्ष पर निशाना साधा. बजट में महिलाओं के लिए खास नहीं होने के विपक्ष के आरोपों पर तीखा हमला बोला. हालांकि, इस दौरान पीएम मोदी भावुक भी हो गए. उन्होंने कहा कि एक समय था कि महिलाओं को लंबे समय तक शौच के लिए भी इंतजार करना पड़ता था, लेकिन हमने वह स्थिति खत्म कर दी.

PM Modi in Rajya Sabha
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

By

Published : Feb 9, 2023, 4:02 PM IST

Updated : Feb 9, 2023, 5:05 PM IST

नई दिल्ली :राज्यसभा में गुरुवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. मोदी ने बजट में महिलाओं के कल्याण के लिए कुछ नहीं किए जाने के विपक्ष के उठाए सवाल पर भी जवाब दिया (PM Modi in Rajya Sabha).

मोदी ने कहा कि इस बजट सत्र के लिए यह गर्व की बात है कि इसका प्रारंभ महिला राष्ट्रपति द्वारा होता है और विधिवत प्रारंभ महिला वित्त मंत्री द्वारा होता है. देश में ऐसा संयोग कभी नहीं आया और हमारा प्रयास रहेगा कि ऐसे सुअवसर आगे भी देखने को मिलें.

प्रधानमंत्री ने कहा कि जॉब निर्णयों में माताओं बहनों की भागीदारी बढ़ती है तो परिणाम जल्दी मिलते हैं अच्छे मिलते हैं. माताओं बहनों की भागीदारी बढ़े. निर्णय प्रक्रिया में वह हमारे साथ शामिल हो, महिलाओं के नेतृत्व के विकास के लिए हमारी सरकार ने में प्राथमिकता दी है.

प्रधानमंत्री ने विपक्ष की उन बातों को आड़े हाथों लेते हुए कहा जिसमें कहा गया था कि क्या महिलाओं को सिर्फ टॉयलेट प्रदान करने से विकास हो जाएगा. प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे इस बात का गर्व है कि हमने 11 करोड़ माताओं बहनों के लिए टॉयलेट का निर्माण कराया है. एक समय महिलाओं को शौच के लिए भी लंबे समय तक इंतजार करना पड़ता था.

मोदी ने कहा कि हमने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम चलाया, जिससे लिंगानुपात बेहतर हुआ. हमने यह सुनिश्चित किया कि स्कूल में शौचालय के अभाव में लड़कियां स्कूल न छोड़ें. ताकि वह अपनी शिक्षा जारी रख सके, हम सुकन्या समृद्धि योजना लाए.

पीएम ने कहा कि हमारी प्राथमिकता हमारे देश के नागरिक थे इसलिए हमने 25 करोड़ से ज़्यादा परिवारों तक गैस कनेक्शन पहुंचाया. इसमें हमें नए इंफ्रास्ट्रक्चर और धन खर्च करना पड़ा. 18,000 से ज़्यादा गांव ऐसे थे जहां बिजली नहीं पहुंची थी. समयसीमा के साथ हमने 18,000 गांव में बिजली पहुंचाई.

पीएम ने कहा कि जनधन, आधार और मोबाइल... ये वो त्रिशक्ति है, जिससे पिछले कुछ वर्षों में 27 लाख करोड़ रुपये DBT के माध्यम से सीधा हितधारकों के खातों में गए हैं. इससे 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक रुपया... जो किसी इको-सिस्टम के हाथों में जा सकता था वो बच गया.

पढ़ें- PM Modi In Rajya Sabha : विपक्ष के हंगामे के बीच PM मोदी ने कहा, जितना कीचड़ उछालोगे उतना कमल खिलेगा

Last Updated : Feb 9, 2023, 5:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details