दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

टेस्ट, ट्रैक एंड ट्रीट से तोड़ेंगे कोरोना की चेन : पीएम मोदी - corona situation

प्रधानमंत्री मोदी ने कोविड-19 की स्थिति पर मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा की. इस दौरान उन्होंने कोरोना जांच बढ़ने पर जोर दिया साथ ही लोगों से नियमों का पालन करने के लिए कहा.

modi
modi

By

Published : Apr 8, 2021, 7:37 PM IST

Updated : Apr 8, 2021, 8:42 PM IST

नई दिल्ली :प्रधानमंत्री मोदी ने कोविड-19 की स्थिति पर मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा की. इस दौरान उन्होंने कहा, दूसरी लहर में कोरोना तेजी से फैल रहा है. महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, पंजाब, मध्य प्रदेश, गुजरात और अन्य राज्यों में मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. यह हम सभी के लिए चिंताजनक और गंभीर चिंता का विषय है.

कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए फिर से युद्ध स्तर पर काम करना जरूरी है. तमाम चुनौतियों के बाद भी हमारे पास पहले की अपेक्षा बेहतर अनुभव और संसाधन हैं और वैक्सीन भी हमारे पास है.

हमारा अनुभव कहता है 'टेस्ट, ट्रैक एंड ट्रीट', यह आगे बढ़ने का मंत्र है. हमें कोरोना प्रबंधन पर भी ध्यान देना चाहिए.

उन्होंने कहा, आज हम जितनी ज्यादा वैक्सीन की करते हैं, इससे ज्यादा हमें टेस्टिंग पर बल देने की जरूरत है. टेस्टिंग और ट्रेकिंग की बहुत बड़ी भूमिका है. टेस्टिंग को हमें हल्के में नहीं लेना होगा. मैं आप सभी से कोरोना परीक्षण पर जोर देने की अपील करता हूं. हमारा लक्ष्य 70% आरटी-पीसीआर परीक्षण करना है. सक्रमित मामलों की संख्या अधिक हो रही है, लेकिन ध्यान अधिकतम परीक्षण पर केंद्रित करें. उचित नमूना का संग्रह बहुत महत्वपूर्ण है, इसे उचित शासन के माध्यम से जांचा जा सकता है.

वैक्सीनेशन के साथ हमें ये भी ध्यान रखना है कि वैक्सीन लगवाने के बाद की लापरवाही न बढ़े. हमें लोगों को ये बार-बार बताना होगा कि वैक्सीन लगने के बाद भी मास्क और सावधानी जरूरी है.

पीएम मोदी ने कहा, हमें सूक्ष्म-नियंत्रण क्षेत्रों (माइक्रो कंटेनमेंट जोन) पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए. उन जगहों पर जहां रात में कर्फ्यू लगाया गया है, मैं कोरोना कर्फ्यू शब्द का उपयोग करने का आग्रह करूंगा ताकि कोरोना वायरस के बारे में सतर्कता जारी रखी जा सके.

कोविड मैनेजमेंट का एक बहुत बड़ा पार्ट टीका अपव्यय (वैक्सीन वेस्टेज) को रोकना भी है. वैक्सीन को लेकर राज्य सरकारों की सलाह, सुझाव और सहमति से सही देशव्यापी रणनीति बनी है.

उन्होंने 11 अप्रैल ज्योतिबा फुले जी की जन्म जयंती और 14 अप्रैल बाबा साहेब की जन्म जयंती के बीच 'टीका उत्सव' मनाने के लिए कहा.

पढ़ें :-कोविड महामारी और सरकारी सहायता : टीकाकरण पर निर्भर वैश्विक अर्थव्यवस्था

पीएम मोदी ने कहा, हमारी चर्चा के दौरान, हमने मृत्यु दर का मुद्दा उठाया, हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि यह यथासंभव कम रहे. हमारे पास रोगियों की बीमारियों आदि के बारे में व्यापक आंकड़े होने चाहिए, इससे उनके जीवन को बचाने में मदद मिलेगी.

उन्होंने कहा, हमने कोरोना की लड़ाई जीती थी, बिना वैक्सीन के. ये भी भरोसा भी नहीं था कि वैक्सीन आएगी या नहीं. आज हमें भयभीत होने की जरूरत नहीं है. हम जिस तरह से लड़ाई को लड़े थे, उसी तरह से फिर से लड़ाई जीत सकते हैं.

बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में एक दिन में कोविड-19 के 1,26,789 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़ कर 1,29,28,574 हो गए हैं, जबकि वायरस से अब भी संक्रमित लोगों की संख्या फिर से नौ लाख का आंकड़ा पार कर गई है.

Last Updated : Apr 8, 2021, 8:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details