दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीएम ने की एनडीएचएम की प्रगति की समीक्षा, तेजी से कदम उठाने के दिए निर्देश - राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक उच्चस्तरीय बैठक में राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन (एनडीएचएम) की प्रगति की समीक्षा की और योजना के तहत कामकाज के विस्तार के लिए तेजी से कदम उठाने के निर्देश दिए. पीए ने कहा कि यह योजना लोगों के जीवन को आसान बनाएगी.

राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन
राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन

By

Published : May 27, 2021, 8:38 PM IST

नई दिल्ली :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को एक उच्चस्तरीय बैठक कर राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन (एनडीएचएम) की प्रगति की समीक्षा की और कहा कि यह योजना लोगों के जीवन को आसान बनाएगी.

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि पीएम मोदी ने एनडीएचएम के तहत कामकाज के विस्तार के लिए तेजी से कदम उठाने का निर्देश दिया और कहा कि इस मंच का महत्व नागरिकों को तब दिखेगा, जब उन्हें इसके तहत मिलने वाली विभिन्न सेवाओं का लाभ मिलेगा.

प्रधानमंत्री ने पिछले वर्ष स्‍वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्‍ट्र के नाम अपने संबोधन में एनडीएचएम के शुभारंभ की घोषणा की थी.

पीएमओ ने कहा कि योजना के शुभारंभ के बाद से डिजिटल मॉड्यूल और रजिस्‍ट्री विकसित की गई हैं और छह केंद्र शासित प्रदेशों में यह मिशन चलाया जा रहा है. अब तक लगभग 11.90 लाख स्‍वास्‍थ्‍य पहचान पत्र बनाए गए हैं और इस मंच पर 3106 चिकित्सकों और 1400 स्‍वास्‍थ्‍य केंद्रों का पंजीकरण करा दिया गया है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि नागरिकों के लिए इस प्लेटफॉर्म की उपयोगिता एक डॉक्टर के साथ टेली परामर्श, एक जांच प्रयोगशाला की सेवाओं, जांच रिपोर्ट या स्वास्थ्य रिकॉर्ड को डिजिटल रूप से डॉक्टर को स्थानांतरित करने और उपरोक्त किसी भी सेवा के लिए डिजिटल रूप से भुगतान करने जैसी सेवाओं का लाभ उठाने में देश भर के नागरिकों को सक्षम बनाने के जरिए ही दिखाई देगी.

उन्होंने इस सिलसिले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए), स्वास्थ्य मंत्रालय, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को मिलकर काम करने को कहा.

यूनिफाइड हेल्थ इंटरफेस
पीएमओ ने कहा कि डिजिटल स्वास्थ्य से संबंधित एक मुक्त और अंतर-संचालित सूचना प्रौद्योगिकी नेटवर्क तैयार किया जा रहा है, जिसे यूनिफाइड हेल्थ इंटरफेस (यूएचआई) नाम दिया गया है.

यूएचआई सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों में समाधान उपलब्ध कराएगा. यह उपयोगकर्ताओं को टेली-परामर्श या प्रयोगशाला जांच जैसी आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं को खोजने, उन्हें बुक करने और उनका लाभ उठाने की अनुमति देगा.

साथ ही यह प्रणाली यह सुनिश्चित करेगी कि केवल सत्यापित स्वास्थ्य सेवा प्रदाता ही इस तंत्र का हिस्सा हों.

डिजिटल स्वास्थ्य तकनीक क्रांति की संभावना
इसके द्वारा नवाचारों और विभिन्न सेवाओं के जरिए नागरिकों के लिए एक डिजिटल स्वास्थ्य तकनीक क्रांति लाये जाने की संभावना है. इस प्रकार, पूरे देश में स्वास्थ्य सेवा से जुड़े बुनियादी ढांचे और मानव संसाधनों का और भी अधिक कारगर तरीके से उपयोग किया जा सकता है.

बैठक में नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा विकसित यूपीआई ई-वाउचर की अवधारणा पर भी चर्चा की गई.

यह भी पढ़ें- दूसरी डोज में अलग वैक्सीन लग जाए तो चिंता की बात नहीं : स्वास्थ्य मंत्रालय

बयान के मुताबिक, डिजिटल भुगतान का यह विकल्प विशिष्ट उद्देश्य से जुड़े वित्तीय लेन-देन को सक्षम बनायेगा जिसका उपयोग केवल इच्छुक उपयोगकर्ता द्वारा किया जा सकता है. यह विभिन्न सरकारी योजनाओं के लक्षित और कुशल वितरण के लिए उपयोगी हो सकता है और यूपीआई ई-वाउचर का तत्काल उपयोग स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details