नई दिल्ली :देश में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. रोज करीब पौने चार लाख मरीज सामने आ रहे हैं. हालात को देखते हुए कोविड से लड़ाई में स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावी बनाने और मानव संसाधन बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समीक्षा की.
इस दौरान प्रधानमंत्री ने विशेषज्ञों के साथ ऑक्सीजन और दवा की उपलब्धता की भी समीक्षा की.
अस्पतालों में डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की कमी न हो इसके भी कदम उठाने पर जोर दिया. महामारी के इस दौर में प्राइवेट डॉक्टरों की भी मदद ली जा रही है. सूत्रों का कहना है कि कोविड ड्यूटी में शामिल होने के लिए मेडिकल और नर्सिंग पाठ्यक्रमों के पास-आउट को प्रोत्साहित करने के लिए कई कदम उठाए जा सकते हैं.